झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : केसीएसएफ यूनियन ने सुरक्षा को लेकर खान सुरक्षा महानिदेशालय को लिखा पत्र

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : खेतड़ी कॉपर श्रमिक फ्रंट के महामंत्री राजकुमार बाडेटिया ने खान सुरक्षा महानिदेशालय के उप मुख्य सुरक्षा निदेशक को केसीसी प्रोजेक्ट की खेतड़ी खदान में हुई दुर्घटना को लेकर पत्र लिखा।

पत्र के मार्फत अवगत करवाया कि 22 जुलाई की द्वितीय पारी में खेतड़ी कॉपर खदान की 52 मीटर लेवल की रेंज में रात करीब दस बजे केसीसी प्रोजेक्ट के अधीन कार्य करने वाली ठेका कंपनी मैसर्स एसके खेतान का ठेकाकर्मी सुरेंद्र कुमार पुत्र देवीदत होपार लोडर से मकिंग कार्य के दौरान लोडर का लीवर खराब होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पत्र के मार्फत आशंका जताई की खेतड़ी कॉपर खदान प्रबंधन व यूनियन पदाधिकारियो की मिली भगत से उक्त हॉपर लोडर बिना किसी सुरक्षा जांच के खदान में पहुंचा दिए गए हो जिसके चलते हादसा हुआ है। पत्र के मार्फत बताया कि इससे पूर्व भी इस प्रकार की कई दुर्घटनाएं हो चुकी है लेकिन खदान प्रबंधन दुर्घटनाओं की ऐंट्री नही दिखाते।

ऐसा ही हादसा स्वास्तिक कंप्रेशर प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी अकरम के साथ भी हुआ था। जिसे प्रबंधन ने खदान में होना नही बताया। मामले को दबाने का प्रयास किया गया। ठेका कंपनी अपनी मनमर्जी से ठेकाकर्मीयों से उच्च श्रेणियों का कार्य करवाते हैं वेतन न्यूनतम देते है। जिस पर भी प्रबंधन कोई कार्यवाही नही करती । उक्त मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की।

Web sitesi için Hava Tahmini widget