जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं-इस्लामपुर : मुख्य बाजार स्थित अतिथि भवन में बुधवार को सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बगड़ एसआई ओमप्रकाश शर्मा व तहसीलदार महेंद्र मुंड ने दोनों समुदाय के लोगों से मोहर्रम प्रेम व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने हमेशा की तरह शांति की परम्परा बनाए रखने की बात कही और ग्रामीणों से कहा कि वे हरसंभव प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में आए सभी ग्रामीणों ने प्रशासन का हर संभव सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया। बगड़ एसएचओ विक्रम सिंह ने मंगलवार को ताजियों के निर्धारित रूट का विजिट किया और व्यवस्थाओं को देखा।
बैठक में सरपंच आमीन मनियार, बीट प्रभारी सुनील, शरीफ बैग, लोकराम महला, अकबर भाटी, बाबूलाल टेलर, जाफर, बरकत नाई, दीनदयाल गर्वा, प्रमोद गर्वा व महबूब इलाही सहित दोनों समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद थे।