झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : डीएलबी ने मांगी वाइस चेयरमैन व पार्षदों की दलवार व श्रेणीवार जानकारी, ईओ ने भेजी

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : नगरपालिका के निलंबित चेयरमैन रामनिवास सैनी और वाइस चेयरमैन रुकसाना बानो अपने-अपने पक्ष के लोगों के साथ बुधवार को जयपुर पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार नगरपालिका में चार बागवानों की अनियमित भर्ती के मामले में उदयपुरवाटी चेयरमैन को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए सदस्य व अध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया था। सैनी न्यायालय से राहत और तथा सीएम हाऊस में अपना पक्ष रखना चाहते हैं वहीं वाइस चेयरमैन रुकसाना बानो के समर्थक चाहते हैं कि अब रुकसाना को चेयरमैन का चार्ज मिले।

उदयपुरवाटी | उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त किए जाने के बाद प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल हो सकता है। नगरपालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी का निलंबन इसका संकेत है। नगरपा लिका में चार बागवानों की अनियमित भर्ती का मामला हालांकि लंबे समय से चल रहा था और विभाग ने सैनी को दोषी भी मान लिया था लेकिन मंत्री गुढ़ा के नजदीक होने से उनके प्रभाव के चलते निलंबित नहीं किया गया था। गुढ़ा के बर्खास्त होते ही सैनी के निलंबन के आदेश भी मंगलवार को जारी हो गए। अब गुढ़ा के नजदीक के अफसरों की सूची तैयार होने लगी है। बहुत जल्दी उदयपुरवाटी में प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है। आगामी विधान सभा चुनाव में उदयपुरवाटी से कांग्रेस की टिकट चाहने वाले यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुधींद्र मूंड, भूदान बोर्ड की सदस्य मीनू सैनी आदि ने प्रशासनिक फेरबदल के लिए गुढ़ा के चहेते अधिकारियों को हटाने की मांग सीएम हाऊस में की है।

दूसरी तरफ चेयरमैन को न्यायालय से लाभ नहीं मिल जाए इसके लिए केवियट लगाने का प्रयास भी दूसरा पक्ष कर रहा है। दोनो पक्षों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ देर शाम तक जयपुर में डेरा डाल रखा था। उधर डीएलबी के वरिष्ठ संयुक्त विधि परामर्शी संजय माथुर ने उदयपुरवाटी नगर पालिका के ईओ को पत्र भेजकर नगर पालिका के सभी सदस्यों की दलवार व श्रेणीवार सूची मांगी है। पालिका ईओ रामनिवास कुमावत ने डीएलबी द्वारा चाही गई सूचना वापस भेज दी है। चेयरमैन पद के लिए देर शाम तक किसी प्रकार का कोई पत्र देर शाम तक जारी नहीं हुआ था।

डीएलबी द्वारा चाही गई सूचना भिजवा दी गई है। उच्च अधिकारियों के जैसे निर्देश होंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। रामनिवास कुमावत, इंचार्ज ईओ नगर पालिका उदयपुरवाटी

Web sitesi için Hava Tahmini widget