हरियाणा-कुरुक्षेत्र : मणिपुर की गैंगरेप की घटना को लेकर मोदी सरकार व मणिपुर सरकार का पुतला दहन व प्रदर्शन किया गया

हरियाणा-कुरुक्षेत्र : आज थानेसर शहर के पुराने बस अड्डा के बाहर मणिपुर भाजपा शासित राज्य में लगभग 3 महीनों से जारी लूटपाट, आगजनी, कत्लेआम व महिलाओं को नग्न करके उनके शरीर के साथ भीड़ द्वारा की जा रही दरिंदगी के जिम्मेदार मोदी सरकार व मणिपुर सरकार का पुतला दहन व प्रदर्शन किया गया। मोदी व बीरेन सरकार के खिलाफ रोष पूर्ण जमकर नारे लगाए गए कि मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी करने वाले सभी अपराधियों को कठोर से कठोर दंड दो,मुख्यमंत्री को बर्खास्त करो, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री इस्तीफा दो, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कऱो आदि। इस कार्यक्रम में जन संघर्ष मंच हरियाणा की नेता चन्द्र रेखा, महासचिव सुदेश कुमारी ,डा लहनासिंह,ऊषा कुमारी,मजदूर नेता नरेश कुमार, सोमनाथ, संसार चन्द्र आदि नेता, कार्यकर्ता व संवेदनशील लोगों ने भाजपा की डबल इंजन की सरकार की कड़े से कड़े शब्दों में निन्दा की।

सुदेश कुमारी ने कहा कि भाजपा की धर्म- जाति-नस्ल के आधार पर नफरत फैला कर एक समुदाय को दूसरे समुदाय से लड़वाने की राजनीति के तहत ही मणिपुर में मतैई समुदाय जो कि हिन्दू बहुसंख्यक श्रेणी में आते हैं तथा कुकी शैडयूल्ड ट्राइब आदिवासी अल्पसंख्यक समुदाय में हिंसक लड़ाई छिड़ी हुई है। भाजपा की डबल इंजन की बीरेन सरकार ने इस खूनखराबे व दरिंदगी की खबरें देश दुनिया में न जाने पाएं, इसलिए इंटरनेट बंद कर दिया। दंगाईयों-कातिलों बलातकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। 4 मई 2023 की घृणित घटना का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें हजारों लोगों की मैतेई समुदाय की हथियार बन्द वहशी भीड़ कुकी समुदाय की 3 महिलाओं को सडक पर दिनदहाड़े नग्न करके उनके शरीर के साथ खिलवाड़ करतीं उन्हें उपहास का पात्र बनाते हुए ले जा रही है। उनके साथ गैंगरेप, भाई व पिता की निर्मम हत्या करती है। उन्होंने कहा कि यह तीन महिलाएं व इनका भाई व पिता जब दंगाइयों से बचने के लिए पुलिस की शरण में चले गए तो पुलिस ने इन पांचों को दंगाईयों की भीड के हवाले कर दिया। भीड़ ने पुलिस के सामने यह सब दरिंदगी का नंगा नाच किया। यह वीडियो 4 मई का है और 19 जुलाई को ही पब्लिक डोमेन में आया है। इस दरिंदगी से सारा देश हिल गया और महिलाओं में भारी रोष फैल गया। यह घटना बेहद शर्मनाक और मानवता को तार-तार कर देने वाली है लेकिन देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री अमितशाह, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्षा रेखा शर्मा इस दरिंदगी की घटना को पहले से जानते हुए भी अपराधियों के पक्ष में चुप्पी साधे रहे।

उन्होंने कहा कि भाजपा मोदी सरकार कट्टर हिंदुत्ववादी सांप्रदायिक बहुसंख्यकवाद हिंदूधर्म के आधार पर राष्ट्रवाद हिंन्दू राष्ट्र बनाने के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए ही लोगों का ऐसा अपराधीकरण कर रही है। बहुसंख्यक व अल्पसंख्यकों के बीच धर्म जाति नस्ल के आधार पर नफरत पैदा कर हवानियत का जहर भर रही है तभी तो एक पीड़िता के भाई के दोस्त ने भी मणिपुर में पीडिता के साथ दरिंदगी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने इसकी कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि जब भारत के प्रधान न्यायाधीश ने इस घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए गहरी चिन्ता के साथ भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारों से जवाब तलब करने के लिए नोटिस जारी किया,उसके बाद ही प्रधानमंत्री मोदी व उनके मन्त्रियों को इस पर कुछ बोलने को मजबूर होना पड़ा। और तब अब जाकर वहां की पुलिस को 4-5 अपराधियों को गिरफ्तार करने को मजबूर होना पड़ा।मंच नेता चंद्ररेखा ने इस बीभत्स घटना पर अपना गहरा विक्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि इस रूह कंपा देने वाली घटना पर जब एक एंकर ने मणिपुर के मुख्यमंत्री वीरेन सिंह से इस बारे उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि ऐसी तो सैंकड़ों वीडियो हैं। यानी उनके कहने का भावार्थ यह था कि ऐसी तो सैंकड़ों वीडियो हैं वे किस किस पर ऐक्शन लें।

ऐसी घटनाओं पर भी जब इनका दिल नहीं रोता यानि कि ये सरकारें खुद इन अपराधों को अंजाम दे रही हैं। ऐसे में महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए किसके आगे रोए किसको कहें ऐसे में इन सरकारों से क्या मांग करें और क्या उम्मीद रखें।उन्होंने ने कहा कि मणिपुर सरकार को बर्खास्त किया जाए, महिलाओं की नग्न परेड दरिंदगी करने वाली भीड़ के तमाम अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, जाति नस्ल क्षेत्र बहुसंख्यकवाद के नाम पर लोगों को हैवान बनाना बंद किया जाए, मणीपुर के दोषी पुलिस वालों को कठोर दंड दिया जाए । मंच की साथी ऊषा कुमारी ने इस दरिंदगी पर रोष व्यक्त करते हुए आम जनमानस खास कर महिलाओं बच्चियों का आव्हान किया कि वे अपनी सुरक्षा के लिए संगठित होकर इस घटना के खिलाफ जोरदार आंदोलन करने के लिए आगे आएं। इसके अलावा महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा का कोई दूसरा रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि हम पुलिस व सरकार पर भरोसा करके अपनी सुरक्षा को खतरे में डालने की गलती ना करें। प्रदर्शन व पुतला दहन प्रोग्राम में मंच के अनेक नेता व साथियों मेवाराम, प्रतिमा, सुरेन्द्र झांसा, कोमल, सुषमा, पूजा, अमन, सतीश, वंदना, मीना पीरथी, बलजीत, यामीन, शिल्पी, भारती, बीरभान आदि ने भाग लिया।

सुदेश कुमारी, प्रांतीय महासचिव जन संघर्ष मंच हरियाणा

Web sitesi için Hava Tahmini widget