झुंझुनूं : मालपुरा ग्राम में रामकृष्ण-जयदयाल डालमिया एवं नाबार्ड के सहयोग से गांव के राजकीय विद्यालय के सामने खाली पड़ी भूमि पर एक हजार पेड़ पौधे लगाए गए हैं । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा की व्याख्याता कविता पचार ने बताया कि आज के इस भौतिकवादी युग में सिकुड़ते जंगल पर्यावरण प्रदूषण में बढ़ोतरी का कारण बनते जा रहें हैं हमने समय रहते इस विषय पर विचार नहीं किया तो काफी भयावह हो सकता हैं इसी को मद्देनजर रखतें हुए हमें पौधारोपण के साथ-साथ पौधों का संरक्षण व संवर्द्धन करना भी बेहद जरूरी है, तभी पौधे बचेंगे।
व्याख्याता कविता पंचार ने इस बात पर जोर देते हुए विधालय के छात्र एवं छात्राओं को इस कार्य के लिए प्रेरित किया। उनकी इस बात से प्रेरित होकर विधालय में कक्षा नौवीं के छात्र एवं छात्राओं ने पेड़ पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी ली। उन्होंने बताया कि नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं मोहित योगी, खुशी नूनिया और अन्य के साथ मिलकर वृक्ष मित्र संगठन का निर्माण किया गया है । स्कूली बच्चों ने पौधों की संवर्धन व देखभाल के लिए ग्रामीण और आपसी सहयोग से राशि एकत्रित की है । इस राशि का उपयोग लगाए गए पेड़ पौधों में दीमक के बचाव एवं पौधों के लिए उपयुक्त खाद के लिए किया जाएगा । स्कूली बच्चों के इन कार्यों की ग्राम वासियों एवं विद्यालय स्टाफ ने सराहना की ।