झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : थाना इलाके के नौरंगपुरा के बूढ़ वाले बालाजी मंदिर के पास तिबारे में मिले शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने शव को नीमकाथाना के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। अधिकारियों ने मौका मुआयना किया है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम को नौरंगपुरा गांव के युवा सेना भर्ती रैली की तैयारियां करने नदी में जा रहे थे। बूढ़ के बालाजी मंदिर के गेट के पास बने तिबारे के पास दुर्गंध आने पर वहां जाकर देखा तो एक व्यक्ति का शव पड़ा था। लाश 10-12 दिन पुरानी होने के कारण बदबू आ रही थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर बबाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। खेतड़ी डीएसपी हजारीलाल खटाना मौके पर पहुंचे।
उन्होंने मौका मुआयना भी किया। मृतक के गले में रस्सीनुमा पट्टी बंधी थी। लाश क्षत-विक्षत अवस्था में थी। मृतक की उम्र 40-45 साल है। उसने गुलाबी रंग की शर्ट व नीले रंग का लोअर पहन रखा है। मंगलवार को डीएसपी हजारीलाल खटाना ने मौका मुआयना किया। शिनाख्त नहीं होने पर शव को राजकीय कपिल चिकित्सालय नीमकाथाना की मोर्चरी के डी फ्रिज में रखवाई गई है। इस संबंध में नौरंगपुरा निवासी जोगेंद्र ने मर्ग दर्ज कराई।