झुंझुनूं-खेतड़ी : शिविर में पानी का महत्व और कम पानी में फसलें तैयार करने की विधि समझाई

झुंझुनूं-खेतड़ी : राजोता के पंचायत समिति सभागार भवन में मंगलवार को अटल भूजल योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। अध्यक्षता विकास अधिकारी शिशुपाल सिंह ने की। जल विज्ञान एवं जल प्रबंधन संस्थान बीकानेर के उपनिदेशक जयदीप दोगने ने अटल भूजल योजना की जानकारी दी। उपनिदेशक अनिल जैन ने पानी बचाने और कम पानी में तैयार की जाने वाली फसलों की जानकारी दी।

राजेश पारीक प्रभारी भूजल वैज्ञानिक ने खेतड़ी पंचायत समिति में चलाए जा रहे योजना के कार्यों की जानकारी दी। कृष्ण मुरारी जांगिड़ ने कृषि व उद्यान की योजनाएं बताई। आईईसी विशेषज्ञ अशोक कुमार सैनी व कृषि विशेषज्ञ विकास कुमार ने योजना क्षेत्र खेतड़ी में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला।

Web sitesi için Hava Tahmini widget