झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ीनगर) : खेतड़ीनगर के गुरुद्वारा में आवासीय क्वार्टर में दस दिन पहले हुए डबल मर्डर बुजुर्ग दंपति दर्शन सिंह और उसकी पत्नी महेंद्र कौर की श्रद्धांजलि सभा जनप्रतिनिधियों द्वारा रखी गई और उनको जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा 2 हफ्ते गुजर जाने के पश्चात भी किसी प्रकार का कोई खुलासा नहीं किया गया तथा ना ही किसी प्रकार की कोई उचित कार्रवाई की गई, सिर्फ आमजन को धमकाकर व जनप्रतिनिधियों को डरा-धमकाकर मुकदमा दर्ज कर दबावपूर्ण कार्यवाही करने पर रोष जताया। टाउनशिप में बड़ा भय का माहौल बना हुआ है आमजन डरा हुआ है पुलिस प्रशासन डरा धमका रहा हे व टाउनशिप में बदमाशों का खौफ बना हुआ है। जनप्रतिनिधियों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी।
पांच दिन पहले हत्याकांड के खुलासे और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिस पर पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मुकदमे लगा कर लोगों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। पिछले कुछ समय से खेतड़ी नगर क्षेत्र में बदमाश प्रवृत्ति के लोगों द्वारा अशांति का माहौल बनाया जा रहा है। एक दर्जन से अधिक वारदातें होने के बावजूद भी पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम नहीं उठाए जाने के कारण अपराधी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसके अलावा वृद्ध दंपति हत्याकांड के खुलासे को लेकर जब ग्रामीणों की ओर से विरोध प्रदर्शन व थाने का घेराव कर आंदोलन करने का प्रयास किया गया तो पुलिस की ओर से उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए गए। जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पनप रहा है। इस दौरान ग्रामीणों पर लगाए गए झूठे मुकदमे वापस लेने व हत्याकांड के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई।
जिला परिषद सदस्य अमर सिंह ने कहा कि, “मैं 22 नंबर वार्ड का जिला परिषद सदस्य हूं। मैं जिला परिषद सदस्य पुलिस के आशीर्वाद से नहीं बना मैं यहां की जनता की आशीर्वाद से जिला परिषद सदस्य बना हूं और यहां की जनता की आशीर्वाद से उपप्रधान भी बना था। मैं इनकी लड़ाई लड़ता रहूंगा। ये कॉपर शहर सबसे शांतिप्रिय शहर था, यहां पर फौजी भाइयों के परिवार अकेले रहते हैं बहुत सी फौजी बहने अकेली रहती है। यहां पर काम करने वाले लोग भी अकेले रहते हैं। क्या कोई भी किसी के क्वार्टर में घुस जाएगा, उसका मर्डर कर देगा, पुलिस क्या करेगी बीसों चोरिया हो गई पुलिस ने अब तक क्या किया ? मैंने अपनी आवाज जिला परिषद में भी उठाई थी लेकिन इन लोगों ने एक भी चोरी नहीं पकड़ी। इन चोरियों के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया डबल मर्डर हो गया। “पुलिस ने क्या चूड़ी पहनी हुई है। पुलिस मेरे ऊपर हजार मुकदमे लगाएं, मुझे इस चीज का डर नहीं है। मैं जिला परिषद सदस्य पुलिस के आशीर्वाद से नहीं बना, मैं इस जनता के आशीर्वाद से जिला परिषद सदस्य बना हूं। मैं जनता की आवाज उठाता रहूँगा और जो लोग कॉपर छोड़ कर चले गये है उनको वापस कॉपर में लाऊंगा। यहां शांति बनाए रखना पुलिस का कर्तव्य है वह उसका निर्वहन करें। पुलिस ने कुछ नहीं किया तो यहां बहुत बड़ा संघर्ष होगा। डबल मर्डर की गुत्थी नहीं सुलझी तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे। जिला परिषद सदस्य होने के नाते और हम जनप्रतिनिधि कांग्रेस परिवार के आदमी है हमने कांग्रेस का सहयोग दिया। जिला प्रमुख का चुनाव भी लड़ा है। हम सरकार के साथ हैं लेकिन सरकार की नीतियों को खराब यहां का प्रशासन कर रहा है। पुलिस प्रशासन अपराधियो को पकड़ नहीं रहा बल्कि उल्टा हम पर ही मुकदमा डाले जा रहा है। उस वक्त यहां के 20 सरपंच मौजूद थे और यहां का चेयरमैन प्रतिनिधि भी मौजूद था, वह भी कांग्रेस का ही है। फिर प्रशासन ने कैसा रवैया अपना रखा है घसीट घसीट कर ले जा रहे हैं गालीया निकाल रहे है। हम हमारे कर्तव्य के लिए नहीं लड़ेंगे तो क्या करें? कॉपर को खाली कर दें, यहां के लोग कॉपर छोड़ कर चले जाए। हम ऐसे ही बैठे रहे। तो हमारी यह मांग है कि कॉपर थाने के प्रत्येक स्टाफ को जल्द से जल्द बदला जाए और इस डबल मर्डर की गुत्थी जल्द से जल्द सुलझाया जावे।
पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर ने कहा कि यदि जल्द ही पुलिस की ओर से मामले में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
राष्ट्रीय सचिव NFITU राजकुमार बाड़ेटिया ने कहा की पुलिस प्रशासन का अभी तक इस पूरे प्रकरण में रुखा सभाव रहा है। हमारा संगठन NFITU मांग करता है की पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच करें दोषियों को सजा दें और जो राजकीय कार्य में बाधा डालने के मुकदमे लगाए हैं उनको वापस ले और पूरा खेतड़ीनगर थाना बदला जाए। खेतड़ी नगर एक शांतिप्रिय क्षेत्र था, किसी जमाने में इसे मिनी इंडिया के नाम से जाना जाता था। आज भी यहां पूरे पूरे भारत देश के आदमी रहते हैं अब इन लोगों में यह भय हों रहा है कि गुंडा से भी डरे और पुलिस से भी डरे।
इस श्रद्धांजलि सभा के मौके पर पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर, प्रधान मदन लाल गुर्जर, जिला परिषद सदस्य अमर सिंह, सरपंच प्रतिनिधि बबलू अवाना, पूर्व जिला पार्षद बहादूरमल, सरपंच विकास सैनी, राष्ट्रीय सचिव NFITU राजकुमार बाड़ेटिया, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामजीलाल, पूर्व सरपंच शिवचंद माणकस, डेलिकेट मानोता, इंद्राज सिंह कसाणा, विराट गुर्जर गाडराटा, प्रकाश भरगड़, जसवीर सिंह, रामनिवास गुर्जर, नवीन अग्रवाल, मुकेश सैनी, रतन सैनी, मुकेश शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।