झुंझुनूं : ABVP को बैन करने की मांग, बोले-इनकी महिला विरोधी विचारधारा:NSUI ने टायर जलाकर किया प्रदर्शन, जोधपुर गैंगरेप को लेकर लगाए आरोप

झुंझुनूं : जोधपुर में नाबालिक लड़की से हुए गैंगरेप की घटना के बाद विभिन्न संगठनों में आक्रोश नजर आ रहा है। मंगलवार को घटना के विरोध में छात्र संगठन एनएसयूआई ने आर आर मोरारका कॉलेज का गेट बंद टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए छात्र संगठन एबीवीपी को बैन करने की मांग की। एनएसयूआई के पूर्व महासचिव राहुल जाखड़ ने आरोप लगाया है कि आरोपी एबीवीपी से संबंध रखते है।

एबीवीपी की विचारधारा महिला विरोधी है। ऐसे संगठन को महाविद्यालय के कैंपस में भी बैन कर देना चाहिए। साथ ही बताया कि जिस तरह सरकार ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में तत्परता दिखाई है इसी तरह तत्परता से फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सजा भी दिलवाई जाए। साथ ही पूरे देश में एबीवीपी छात्र संगठन को बंद कर देना चाहिए।

इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश सचिव सतीश सुंडा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन सांखला, अमनदीप महला, पुलकित चौधरी, राजीव गोदारा, जितेंद्र स्वामी, नवीन, सलीम, नवीन नुनिया, मनमीत, अंकित, आदेश, सुमित, सचिन महरिया, दीपक समेत सैकड़ों छात्र नेता मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget