Opposition Parties Meeting: 2024 के लोकसभा चुनाव में NDA का मुकाबला INDIA से होगा। भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खिलाफ विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA नाम से मैदान में उतरेगा। अभी विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) है, UPA का नाम बदलकर Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA) कर दिया गया है। इस बात की घोषणा विपक्षी दलों की बैठक खत्म होने के बाद आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किया। खरगे ने कहा कि सभी दलों ने इस नाम पर सहमति जाताई है। खरगे ने कहा कि सभी 26 पार्टियों के साथ मिलकर हमने इस गठबंधन को इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) नाम दिया है। इस गठबंधन का एक ऑफिस दिल्ली में खोला जाएगा।
विपक्षी दलों की अगली मीटिंग मुंबई में होगी
विपक्षी दलों की बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि सभी 26 पार्टियों के साथ मिलकर हमने इस गठबंधन को इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस(INDIA) नाम दिया है। उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी दलों की अगली मीटिंग मुंबई में होगी। वहां हम समन्वयकों के नाम पर चर्चा करेंगे और उनके नाम का ऐलान करेंगे। जल्द ही मुंबई बैठक के लिए तारीख की घोषणा की जाएगी।
LIVE: Press briefing by united like-minded opposition parties in Bengaluru, Karnataka. https://t.co/5kM0qsDsgu
— Congress (@INCIndia) July 18, 2023
एनडीए की बैठक पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कसा तंज
एनडीए की बैठक पर तंज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि हमारी एकता को देखकर मोदी जी ने 30 पार्टियों की बैठक बुलाई है। पहले वे अपने गठबंधन की बात तक नहीं करते थे, उनके यहां एक पार्टी के कई टुकड़े हो गए हैं और अब मोदी जी उन्हीं टुकड़ों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने एनडीए की बैठक में शामिल हो रहे दलों पर भी सवाल खड़े किए।
𝐈 – 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧
𝐍 – 𝐍𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥
𝐃 – 𝐃𝐞𝐯𝐞𝐥𝐨𝐩𝐦𝐞𝐧𝐭𝐚𝐥
𝐈 – 𝐈𝐧𝐜𝐥𝐮𝐬𝐢𝐯𝐞
𝐀 – 𝐀𝐥𝐥𝐢𝐚𝐧𝐜𝐞𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 की जीत होगी 🇮🇳
— Congress (@INCIndia) July 18, 2023
राहुल गांधी बोले- यह मोदी बनाम इंडिया की लड़ाई
विपक्षी दलों की बैठक और गठबंधन का नया नाम इंडिया रखे जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई विपक्ष और भाजपा के बीच नहीं है। देश की आवाज़ को कुचला जा रहा है, यह लड़ाई देश के लिए है इसलिए इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) नाम चुना गया।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि यह NDA और INDIA की लड़ाई है। नरेंद्र मोदी और इंडिया के बीच लड़ाई है। उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच की लड़ाई है। हमने निर्णय लिया है कि हम एक एक्शन प्लान तैयार करेंगे और एक साथ मिलकर देश में हमारी विचारधारा और हम जो करने जा रहे हैं उसके बारे में बोलेंगे।
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi says, "The fight is against BJP and its ideology. This fight is between India and Narendra Modi," in Bengaluru. pic.twitter.com/qmgOgHSoAl
— ANI (@ANI) July 18, 2023
हमें देश को नफरत से बचाना हैः केजरीवाल
बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक खत्म होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 26 पार्टियां एकत्रित हुई, यह दूसरी मीटिंग थी और यह अच्छी बात है कि कुनबा बढ़ रहा है…आज 26 पार्टियां अपने लिए एकत्रित नहीं हुए हैं, हमें एक तरफ देश को नफरत से बचाना है और दूसरी तरफ एक नए भारत का सपना लेकर हम सब इकट्ठा हुए हैं।
#WATCH | In the last 9 years, PM Modi could have done a lot of things but he destroyed all the sectors. We have gathered here not for ourselves but to save the country from hatred…, says AAP supremo and Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/gqqhuJnZBX
— ANI (@ANI) July 18, 2023
देश हमारा परिवार, जिसे बचाने हम हुए एकजुटः उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बेंगलुरु बैठक समाप्त होने के बाद कहा कि राजनीति में विचारधारा अलग तो होती ही है लेकिन हम देश के लिए एक हुए हैं। लोगों को लगता है कि हम परिवार को बचाने के लिए एक हुए हैं, देश हमारा परिवार है और उसे बचाने के लिए हम एक हुए हैं। इस तानाशाह सरकार के खिलाफ हम लड़ेंगे।
इंडिया जीतेगी, भाजपा हारेगीः ममता बनर्जी
इधर ममता बनर्जी ने कहा कि आज की बैठक फलीभूत रही। हमारे गठबंधन में 26 पार्टियां हैं…क्या एनडीए INDIA(इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस) को चुनौती दे सकती है? क्या भाजपा INDIA(इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस) को चुनौती दे सकती है? इंडिया को बचाना है, देश को बचाना है…भारत जीतेगा, इंडिया जीतेगा, देश जीतेगा, भाजपा हारेगी।
#WATCH | "NDA, can you challenge I.N.D.I.A?," asks TMC leader and West Bengal CM Mamata Banerjee in Bengaluru.
The Opposition alliance for 2024 polls is called Indian National Developmental Inclusive Alliance – I.N.D.I.A. pic.twitter.com/0buyBVste5
— ANI (@ANI) July 18, 2023
अखिलेश के प्रस्ताव को किया गया खारिज
बैठक में यूपी के पूर्व सीएम और सपा नेता अखिलेश यादव ने गठबंधन के नए नाम के लिए पीडीए (पिछला दलित गठबंधन) का सुझाव दिया था। लेकिन उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। इसके बाद बैठक में चर्चा के दौरान INDIA नाम का प्रस्ताव सामने आया।
इसके पूरे नाम से विपक्षी दलों का उद्देश्य भी सार्थक होता है। साथ ही शॉट फॉर्म में यह नाम इंडिया बनता है, जो कि हर किसी के जुबान पर चढ़ने वाला है। ऐसे में इस प्रस्ताव पर अधिकाधिक लोगों ने सहमित जताई। जानकारी के अनुसार आज इसी बैठक में यूपीए को इंडिया के नाम से बदले जाने का ऐलान किया जा सकता है।
UPA का नया नाम INDIA
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के नया नाम Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA) होगा। हिंदी में इसे भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन के नाम से जाना जाएगा। विपक्षी दलों की बैठक में राष्ट्रीय जनता दल, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की नेता प्रियंका चर्तुवेदी और टीएमसी नेता डेरेक ओ बॉयन ट्वीट करते हुए इंडिया के नाम की पुष्टि की है।
I – Indian
N- National
D- Developmental
I – Inclusive
A – Alliance
Opposition alliance named INDIA – Indian National Democratic Inclusive Alliance, confirms RJD & Shiv Sena(UBT) pic.twitter.com/SxrEquNpaA
— ANI (@ANI) July 18, 2023
ममता बनर्जी बोलीं- यह सार्थक बैठक
विपक्षी दलों संयुक्त बैठक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC नेता ममता बनर्जी ने कहा, “यह एक अच्छी, सार्थक बैठक है। रचनात्मक निर्णय लिए जाएंगे… आज जो चर्चा हुई उसके बाद का नतीजा इस देश के लोगों के लिए सही हो सकता है।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- राज्य स्तर पर हममें मतभेद, पर ये बड़े नहीं
बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- हम जानते हैं कि राज्य स्तर पर हममें से कुछ लोगों के बीच मतभेद हैं। ये मतभेद वैचारिक नहीं हैं। ये मतभेद इतने बड़े नहीं हैं कि हम आम आदमी और मध्यम वर्ग, युवाओं, गरीबों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के लिए इन्हें अपने पीछे नहीं रख सकते, जिनके अधिकारों को पर्दे के पीछे चुपचाप कुचला जा रहा है।
I am happy that 26 parties are present in Bengaluru to work unitedly.
Together, we are in government in 11 states today.
The BJP did not get 303 seats by itself. It used the votes of its allies and came to power and then discarded them.
The BJP President and their leaders are… pic.twitter.com/LyEkcmQi82
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 18, 2023
हम 26 पार्टियों की 11 राज्यों में सरकारः खरगे
बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- हम यहां 26 पार्टियां हैं। हम सब मिलकर आज 11 राज्यों में सरकार में हैं। बीजेपी को अकेले 303 सीटें नहीं मिलीं। उसने अपने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल किया और सत्ता में आई और फिर उन्हें त्याग दिया। आज बीजेपी अध्यक्ष और उनके नेता अपने पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य भाग-दौड़ कर रहे हैं।