जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकाश शर्मा
झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उमराव सिंह आर्य शिक्षा संस्थान पचेरी के सौजन्य से पौधरोपण कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीईओ मैडम नीलिमा यादव रही अध्यक्षता गाड़ाखेड़ा प्रधानाचार्य सुमित्रा स्वामी रही विशिष्ट अतिथि एसीबीईओ देशदीपक, आरपी श्शेरसिंह व बलवान सिंह रहे। सभी ने पर्यावरण जागरूकता एवं वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ पौधरोपण कर किया।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने पर्यावरण जागरूकता एवं वृक्षारोपण अभियान का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। शिक्षाविद कुलदीप यादव ने कहा कि मनुष्य के जीवन के लिए पेड़-पौधों का होना बहुत जरूरी है। वर्तमान परिस्थितियों में पर्यावरण के प्रति जागरूक रहकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। इस दौरान ग्रामीणों से वृक्षों की रक्षा के लिए प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों व स्टाफ ने पेड़ो की देखभाल का जिमा लिया।