झुंझुनूं : अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उम्मेद सिंह महला ने जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव एवं राज्य निर्वाचित आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार राजकीय शहीद परमवीर पीरुसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं में स्वीप के बारे में बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में चुनाव एक उत्सव की तरह है, जिसमें युवाओं से लेकर वृद्धजनों को बढ़चढ़ भाग लेना चाहिए। जिससे भारत पुरे विश्व के सामने एक सच्चे लोकतंत्र की नजीर पेश कर सके।
महला ने बताया कि आप स्वयं या आपके परिवार में कोई भी युवक-युवती जो 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा है उसका बीएलओ से संपर्क कर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वायें । महला ने वोट के महत्व को भी विधार्थियों को समझाया और कहा कि एक एक वोट की कीमत अनमोल होती है। साथ ही सरकार की विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए नामांकन वृद्धि के बारे में भी बताया।