झुंझुनूं : पुलिस थाना से कुछ ही दूरी पर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बाइक के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में दैनिक भास्कर ऐप पर खबर प्रकाशित की गई थी। इस बाद पुलिस हरकत में आई और बाइक मालिक को गिरफ्तार किया।
मालिक के साथ-साथ बाइक को भी जब्त किया है। वही स्टंटबाज की तलाश की जा रही है। बता दें कि दो दिन पहले गुढ़ागौड़जी कस्बे में सोशल मीडिया में बाइक पर स्टंट करते एक युवक का वीडियो वायरल हुआ था।
वीडियो में युवक भीड़भाड वाले क्षेत्र में बाइक से खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आया था। इसके बाद दैनिक भास्कर ऐप ने प्रमुखता से खबर को लगाया था। खबर के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया है। एक दिन बाद बाइक के मालिक राहुल पुत्र सुभाष जाट निवासी टोडी थाना गुढ़ागौड़जी को गिरफ्तार कर लिया।
स्टंट बाज सत्येन्द्र माठ पुत्र महिपाल सिंह निवासी धायला का बास तन कारी थाना नवलगढ़ की तलाश की जा रही है। बता दें कि स्टंटबाज सत्येद्र माठ ने गुढ़ागौड़जी कस्बे में भीडभाड़ वाले इलाकें में बाइक से खतरनाक स्टंट कर लोगों को की जान को खतरे में डाला था। युवक के कॉलेज, थाना समेत भीड़भाड वाले क्षेत्र में स्टंटबाजी के कई वीडियां सामने आए थे।