झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ीनगर) : डबल मर्डर का खुलासा करने की मांग:खेतड़ीनगर में बाजार बंद कर निकाला मार्च, 6 दिन पहले पति-पत्नी की हुई थी बेरहमी से हत्या

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ीनगर) : खेतड़ीनगर के आवासीय क्वार्टर में छह दिन पहले पति पत्नी की बेरहमी से हत्या करने के मामले में शुक्रवार को ग्रामीणों की ओर से आरोपियों को गिरफतार करने की मांग को लेकर थाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया तो पुलिस की उनके साथ झड़प हो गई, जिस पर पुलिस ने दो जनों को हिरासत में ले लिया, लेकिन ग्रामीणों के बढ़ते विरोध के चलते पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों को तुरंत रिहा करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार खेतड़ी नगर कस्बे के ग्रामीणों की ओर से दो दिन पहले विरोध प्रदर्शन कर वारदात का खुलासा नहीं होने पर थाना का घेराव करने की चेतावनी दी थी। जिस का अल्टीमेटम समय पूरा होने के बाद शुक्रवार को व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर गुरुद्वारे में एकत्रित हो गए और गुरुद्वारे से लेकर पुलिस थाने तक विरोध रैली निकाली गई। इस दौरान जब ग्रामीण थाने के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तो सड़क जाम करने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए उन्हें सड़क से हटाया और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।

पूर्व उप प्रधान अमरसिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुछ समय से बदमाश प्रवृत्ति के लोगों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से यहां अपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं। क्षेत्र में आए दिन हो रही अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम हो रही है। थाना क्षेत्र में पिछले एक माह में चोरी, लूट, फायरिंग, मर्डर की करीब दस घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस वारदात का खुलासा करना तो दूर आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है।

इस दौरान ग्रामीणों ने डबल मर्डर का शिकार हुए दर्शन सिंह व उनकी पत्नी महेंद्र कौर के हत्यारों का गिरफ्तार करने की मांग की है। इस मौके पर पार्षद लीलाधर सैनी, बबलू अवाना, हरिराम गुर्जर, अनिल बोहरा, एडवोकेट गुलशन डांगी, हसरत हुसैन, अभिषेक, जितेंद्र, विकास सैनी, राजकुमार बाड़ेटिया, बाबूलाल गुप्ता, मनीष शर्मा, राजकुमार टेलर, विक्रम, उमेश शर्मा, हरिओम, खालिद, नफीस, रामचंद्र मीणा, संजय केडिया, जितेंद्र मीणा, मनोज जैदिया सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget