झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ीनगर) : बुजुर्ग दंपति के हत्यारों को पकड़ने की मांग:ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, भूख हड़ताल आंदोलन की दी चेतावनी

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ीनगर) : खेतड़ीनगर में बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में शुक्रवार को ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध कर रहे लोगों के साथ डीएसपी द्वारा अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच करने की मांग की।

ज्ञापन में बताया कि 8 जुलाई को खेतड़ीनगर के आवासीय क्वार्टर में रहने वाले बुजुर्ग दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी गई, लेकिन घटना के छह दिन बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते आमजन काफी डर से जीवन यापन कर रहे हैं। इसके अलावा खेतड़ीनगर से लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। बुजुर्ग दंपति की हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जब प्रशासन से वार्ता करने ग्रामीण पहुंचे तो डीएसपी हजारीलाल खटाना ने उनसे वार्ता करने की बजाय अभद्र व्यवहार किया और वार्ता करने से मना कर दिया। इस दौरान हाथापाई करने का प्रयास भी किया गया। थाने पर पहुंचे एएसपी ने भी वार्ता करने से मना कर दिया और विरोध कर रहे लोगों को थाने से बाहर निकाल दिया।

ज्ञापन के माध्यम से बताया कि खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र में दस से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। चोरी से शुरू हुई घटनाएं अब लोगों की हत्या तक पहुंच गई गई है, लेकिन पुलिस और प्रशासन की उदासीनता के चलते लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से सकारात्मकता दिखाते हुए अपराध करने वाले बदमाशों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए और बुजुर्ग दंपति के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि सात दिन में खेतड़ीनगर हत्याकांड का खुलासा नहीं किया गया तो ग्रामीणों की ओर से भूख हड़ताल आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लीलाधर सैनी, अमर सिंह पूर्व उप प्रधान, हरिराम गुर्जर, बबलू अवाना, बुहाना बार अध्यक्ष गुलशन डांगी, एडवोकेट महिपाल दौराता, प्रवीन शेखावत, मानसिंह, विक्रम, पार्षद मोहम्मद हारून, पार्षद राहुल सैनी, पार्षद मोहन राजोरिया, अशोक भरगड, अमित सैनी, बजरंग मेहरडा समेत अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget