झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : डबल मर्डर कांड को लेकर ग्रामीणों में रोष:कैंडल मार्च निकाल किया प्रदर्शन, बोले- दो दिन में खुलासा नहीं तो थाने का घेराव

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : केसीसी के आवासीय क्वार्टर में चार दिन पहले हुए डबल मर्डर का खुलासा नहीं होने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश पनपने लगा है। मंगलवार देर शाम को सैंकड़ों कस्बेवासियों ने कैंडल मार्च निकालकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दो दिन में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो थाने का घेराव करने की चेतावनी दी।

पूर्व उप प्रधान अमर सिंह, समाज सेवी बबलू अवाना व हरीराम गुर्जर के नेतृत्व में शनिवार देर शाम को सैकड़ों लोग सेंट्रल मार्केट स्थित सर्किल पर एकत्रित हुए। इसके बाद सेंट्रल मार्केट से लेकर गुरुद्वारे तक ग्रामीणों ने डबल मर्डर को लेकर कैंडल मार्च निकाला। गुरुद्वारे में ग्रामीणों की ओर से पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। पूर्व उप प्रधान अमर सिंह, बबलू अवाना, हरीराम गुर्जर ने कहा कि खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र में बदमाश प्रवृत्ति के लोग एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर पा रही है।

ग्रामीणों ने डबल मर्डर कांड के आरोपियों को दो दिन में गिरफ्तार करने, थानाधिकारी को हटाने व नवलगढ सीआई विनोद सांखला को जांच टीम में शामिल करने की मांग की। इस दौरान गुरुद्वारे में दो मिनट का मौन धारण कर ग्रामीणों की ओर से वारदात का शिकार हुए दर्शन सिंह व महेंद्र कौर को श्रद्धांजलि दी गई।

इस मौके पर मृतक का बेटा सुरेंद्र, हसरत हुसैन, जितेंद्र सोनी, रमेश कुमार, वीपीएस संस्था निदेशक अशोकसिंह शेखावत, ढाणा सरपंच विकास सैनी, अमरसिंह नेहरा, कैलाश जिलोवा, माज सेवी प्रभु हलवाई, विमल शर्मा, मलकीत सिंह, अभिषेक जांगिड़, जितेंद्र भारद्वाज, अभयसिंह हिंदुस्तानी, धुकल कुमावत, मुकेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, अजय केडिया, नवाब अली, जयप्रकाश, मोतीलाल, धर्मपाल, संजय जिदंड, रामसिंह, राकेश, राजेंद्र जांगिड़, लाडू, श्रवण, उमेश स्वामी, रोहिताश स्वामी, विकास अवाना, राजू, राजकुमार बाडेटिया, शबनम सैयद, फरीदा बेगम, पूजा सिहाग, अनिता, प्रेमलता सहित कई कस्बेवासियों ने श्रद्धांजलि दी।

केसीसी के आवासीय क्वार्टर में बुजुर्ग दंपती की बेरहमी से हत्या करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बुधवार सुबह सर्व समाज की और से बसपा नेता मनोज घुमरिया के नेतृत्व में रैली निकाल कर थाने पर प्रदर्शन किया गया। बाद में डीएसपी को ज्ञापन सौंपा गया। घुमरिया ने कहा कि खेतड़ी नगर क्षेत्र में एक माह के अंदर 18 वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस एक का भी खुलासा करने में कामयाब नहीं हुई। ज्ञापन में बताया कि पिछले एक माह में सात चोरियां, तीन हत्या, दो जगह फायरिंग, दो धोखाधड़ी के मामले व दो दुर्घटनाओं की दो की जान गई है। लेकिन पुलिस आरोपियों तक भी नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में लोगों का विश्वास पुलिस से लगातार उठता जा रहा है। मनोज घुमरिया के सानिध्य में सर्व समाज ने पुलिस से डबल मर्डर कांड के आरोपियों को सात दिन में गिरफ्तार करने की मांग की है।

साथ ही कहा है कि ऐसा नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इससे पूर्व सर्व समाज के सैकड़ों लोग घुमरिया के नेतृत्व में गुरुद्वारा में बुजुर्ग दंपती दर्शनसिंह व महेद्र कौर को श्रद्धांजलि दी। गुरुद्वारा से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए थाने तक रैली निकाली।

इस मौके पर सुरेंद्र सिंह फौजी, भूपेंद्र कौर, छोटेलाल दौचांनिया, बाबूलाल सैनी, आशिष मीणा, रामस्वरूप सैनी, ,ताराचंद, भूपेंद्र, मनीराम, दलीप काजला, नोरंग, मनीष, ताराचंद, नोरग, भगवान, गोकुल चंद, मुकेश चौधरी, मनीराम थानेदार, नईम, सिकंदर, सोहन, ताराचंद मोखरिया, हजारी मीणा, बलवीर मीणा, गोपाल घुमरिया आदि मौजूद थे।

10 Apr
65°F
11 Apr
64°F
12 Apr
56°F
13 Apr
60°F
14 Apr
70°F
15 Apr
66°F
16 Apr
59°F
10 Apr
65°F
11 Apr
64°F
12 Apr
56°F
13 Apr
60°F
14 Apr
70°F
15 Apr
66°F
16 Apr
59°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark