झुंझुनूं-सिंघाना : साधारण सभा में टूटी सड़कों व जलसंकट का मुद्दा छाया:बोले-पिछली बार की समस्याओं का आज तक नहीं हुआ समाधान

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। प्रधान सोनू कुमारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में आमजन के हित में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए उनका जल्द समाधान करने की मांग की गई। जनप्रतिनिधियों बताया कि क्षेत्र की अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिससे आमजन को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सिंघाना क्षेत्र में पेयजल का स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

क्षतिग्रस्त सड़कों व पेयजल के संकट को लेकर पिछली बैठक में भी जनप्रतिनिधियों की ओर से मुद्दे उठाए गए थे, लेकिन अधिकारी जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों को गंभीरता से नहीं लेने पर आमजन को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आए दिन हो रही अघोषित बिजली कटौती से उमस भरे मौसम में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में रात को बिजली की कटौती अधिक होने से लोगों का जीना दूभर हो रहा है।

इस दौरान विकास अधिकारी मानसिंह पूनिया ने राज्य सरकार द्वारा 5 अगस्त से शुरू होने वाले ग्रामीण ओलिंपिक खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की। बैठक में मौजूद संबधित विभाग के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए जाने वाली मांगों को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था में बेहतर सुधार करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री रोजगार गांरटी योजना के कार्य योजना का अनुमोदन किया गया।

जिला कलेक्टर के निर्देश पर बरसात के मौसम में पंचायत समिति के अधीन आने वाली 24 ग्राम पंचायतों में 19 हजार 500 पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर नायब तहसीदार मुकेश कुमार सिहाग, पूर्व प्रधान चौधरी हरपाल सिंह राव ,एडीओं दयानंद गढ़वाल, अरविंद गौड़, एईएन आजाद सिंह अहलावत, जेईएन अंजू मीणा, डॉ.यादवेंद्र महला, जलदाय जेईएन रविकांत शर्मा, पीडब्लूडी एईएन रहीश यादव, माकड़ो सरपंच नरेन्द्र डैला, राजकुमार सेठी,पंसस सतीश, कमला देवी, मैनाना सरपंच इन्द्रसिंह, सिलारपुरी सरपंच धर्मपाल सहित संबधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget