चूरू : फ्रिज का कंप्रेसर फटा, युवती झुलसी:धमाके के बाद रसोई का गेट और खिड़की टूटकर दूर जा गिरे, दीवारों में दरारें आईं

चूरू : रसोई में चाय बनाने के लिए गई युवती ने जैसे ही गैस का बर्नर चालू किया, पीछे रखे फ्रिज में जोरदार धमाका हुआ। वह बुरी तरह झुलस गई। रसोई का गेट और खिड़की टूटकर दूर जा गिरे। घर की दीवारों में दरारें आ गईं। मामला चूरू जिले के सदर थाना क्षेत्र का है।

फ्रिज का कंप्रेसर फटने से युवती का मुंह और हाथ जल गया। उसे गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया गया है।
फ्रिज का कंप्रेसर फटने से युवती का मुंह और हाथ जल गया। उसे गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया गया है।

खिड़की और गेट टूटकर दूर गिरे

जानकारी के अनुसार, घांघू गांव निवासी अनिता (26) ने सोमवार सुबह करीब 6 बजे रसोई में चाय बनाने के लिए गैस का बर्नर चालू किया। इस दौरान फ्रिज के कंप्रेसर में धमाका हुआ। अनीता के बड़े भाई नरेश कुमार (30) ने बताया कि आवाज सुनकर दूसरे कमरे से मौजूद मां और छोटे भाई कपिल (23) के अलावा पड़ोसी भी दौड़कर पहुंचे। रसोई में अनिता झुलसी हालत में थी। तेज धमाके से रसोई के गेट और खिड़की टूटकर दूर जाकर गिरे। कमरों की दीवारों में दरारें आ गईं। इस दौरान अनिता का मुंह और दोनों हाथ झुलस गए। उसे परिवार वालों और पड़ोसियों ने खिड़की से बाहर निकाला। हादसे के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

कंप्रेसर फटने से हुए धमाके से रसोई का गेट और खिड़की टूटकर दूर जा गिरी और दीवार का प्लास्टर उखड़ गया।
कंप्रेसर फटने से हुए धमाके से रसोई का गेट और खिड़की टूटकर दूर जा गिरी और दीवार का प्लास्टर उखड़ गया।

कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे भाई-बहन
नरेश ने बताया कि तीन भाई बहनों में अनिता दूसरे नंबर की है। वह खुद सरकारी टीचर है और अजमेर में उसकी ड्यूटी है। छोटा भाई कपिल और अनिता कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी करते हैं। पिता का करीब एक साल पहले निधन हो चुका है। करीब डेढ़ साल पहले ही नया फ्रिज लेकर आए थे। फ्रिज में कोई दिक्कत नहीं आई थी।

रसोई में धमाके के बाद घर की स्थिति कुछ ऐसी हो गई। खिड़की-दरवाजों के साथ पूरा प्लास्टर उखड़ गया।
रसोई में धमाके के बाद घर की स्थिति कुछ ऐसी हो गई। खिड़की-दरवाजों के साथ पूरा प्लास्टर उखड़ गया।

धमाके की आवाज आई तो दौड़कर मौके पर पहुंचे
पड़ोसी संजय ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे धमाका हुआ तो दौड़कर मौके पर आए। रसोई में अनिता झुलसी हालत में थी। उसको प्राइवेट गाड़ी से लेकर चूरू के डीबी अस्पताल पहुंचे। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसको बीकानेर रेफर कर दिया गया।

15 से 20 प्रतिशत तक जल गई युवती
सर्जन डॉ. सुरेंद्र भडिया ने बताया कि युवती 15 से 20 प्रतिशत जल चुकी है। इसके लिए बर्न आईसीयू चाहिए, जिसमें 24 घंटे टेंपरेचर मेंटेन रहता है। चूरू डीबी अस्पताल में बर्न आईसीयू वार्ड नहीं है। इसके चलते उसको बीकानेर रेफर कर दिया गया।

गैस के ज्यादा प्रेशर से फट सकता है फ्रिज
फ्रिज की सर्विस और रिपेयरिंग का काम करने वाले वासुदेव सैनी ने बताया- इसमें कोई टेक्निकल इश्यू हो सकता है। इसके अलावा कंप्रेसर की पाइप लाइन की थिकनेस कम हो या गैस का प्रेशर ज्यादा हो तब ही यह फटता है। इस फ्रिज के फटने का पूरा कारण तो फ्रीज देख कर ही पता चल पाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget