झुंझुनूं : जिले की सभी मेडिकल दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश का विरोध शुरू हो गया है। इसके विरोध में सोमवार को दवा विक्रेता कांग्रेस नेता मुरारी सैनी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से मिले। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के नाम पर दवा विक्रेताओं को परेशान किया जाएगा। जिले के सभी मेडिकल दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने वाला संभवत प्रदेश का पहला जिला होगा।
दवा विक्रेताओं का पक्ष रखते हुए कांग्रेस नेता मुरारी सैनी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने से निगरानी के बहाने दवा विक्रेताओं को अनावश्यक रूप से परेशान किया जाएगा। क्योंकि हर दवा विक्रेता के पास दवा बेचने के लिए पहले से लाइसेंस लिया हुआ होता है। अब यह कैमरे की निगरानी क्यों कि जावे। इस अवसर पर एसोसिएशन सचिव सुभाष पारीक, अनिल बुडानिया, राजेश गुप्ता, मनोज शर्मा, मुकेश हलवाई, विकास आबूसरिया, उमेश शर्मा, मूलचंद सैनी, प्रकाश कुमावत दीपक अग्रवाल शाकिर अली आदि दवा विक्रेता उपस्थित रहे।
झुंझुनूं कलेक्टर ने बच्चों व वयस्कां को नशीली दवाइयों से दूर रखने के लिए कुछ महीने पहले जिले के सभी मेडिकल दुकानाें पर सीसीटीवी लगाने के आदेश दिए थे।
इस मामले में को लेकर कुछ दिन पहले जिला कलेक्टर ने ड्रग इंस्पेक्टर को फटकार भी लगाई थी। इसके बाद सीएमएचओं ने दवा विक्रेताओं की बैठक लेकर सात दिन में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के आदेश दिए थे। लेकिन मेडिकल एसोसिएशन ने इसका विरोध कर दिया है।