झुंझुनूं : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 19 जुलाई से 28 जुलाई तक जिले की पंचायत समितियों में भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत जिले के दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/उपकरण मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल, ट्राईसाईकिल, बै्रल लिपि कीट, वॉकर, वैशाखी, व्हील चैयर, श्रवण यंत्र, ब्लाइंड स्टिक आदि वितरण किये जाने के लिए चिन्हिकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पंचायत समिति अलसीसर एवं झुंझुनूं का 19 जुलाई को, पंचायत समिति परिसर झुंझुनूं में, नवलगढ़ का 20 जुलाई को पंचायत समिति परिसर नवलगढ़ में, सिघांना एवं बुहाना का 21 जुलाई को पंचायत समिति परिसर बुहाना में, चिड़ावा एवं पिलानी का 24 जुलाई को पंचायत समिति परिसर चिड़ावा में, खेतड़ी का 25 जुलाई को पंचायत समिति परिसर खेतड़ी, सूरजगढ़ का 26 जुलाई को पंचायत समिति परिसर सूरजगढ़ में, मण्डावा का 27 जुलाई को पंचायत समिति परिसर मण्डावा में एवं उदयपुरवाटी का 28 जुलाई को पंचायत समिति परिसर उदयपुरवाटी में आयोजित किये जायेगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक खान ने बताया कि जिले के समस्त दिव्यांगों को सूचित किया जाता है कि उक्त शिविरों में निर्धारित तिथि एवं समय पर पंहुचकर कृत्रिम अंग उपकरण के लिए चिन्हिकरण करवाये। साथ ही दिव्यांगजन अपने साथ स्वयं की पासपोर्ट साईज दो फोटो, आय प्रमाण पत्र (राजस्व अधिकारी/एमपी/एमएलए/ग्राम स्तरीय अधिकारी या अन्य द्वारा जारी जिसमें आय 22500 से अधिक नहीं हो), आधार कार्ड, एवं 40 प्रतिशत निःशक्तता प्रमाण पत्र लेकर शिविर में पहुंचकर चिन्हिकरण करवाये। चिन्हित दिव्यांगों को अगले चरण में शिविर लगाकर कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान किये जायेगे।