झुंझुनूं : जिला स्वास्थ्य मिशन की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश

झुंझुनूं : जिला स्वास्थ्य मिशन की छः माही बैठक सोमवार को जिला परिषद के सभागार में जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में मुकन्दगढ़ बिसाऊ में नई 108 गाड़ी लगाने के लिए प्रस्ताव लिया गया। चिरंजीवी योजना से सरकारी अस्पताल में हो रही इनकम से जनउपयोगी सामग्री और अन्य आवश्यक सामग्री खरीदने हर्बल पार्क विकसित करने, टीन शेड लगाने, सोलर प्लांट लगाने के निर्देश दिए। बैठक में टीबी मरीजों के पोषण के लिए दानदाताओं से मदद ली जाये जिससे उन्हें इनकम टैक्स में भी छूट मिल सकेगी। बैठक में नगरपालिका क्षेत्रों के लिए फॉगिंग मशीन मय बाइक ख़रीदने की सहमति हुई। इसके साथ ही बीसीएमओ को निर्देशित किया कि आप नगरपालिका ईओ से समन्वयकर नालियों की सफाई करवाये तथा एमएमलो डलवाये ताकि बारिश में मच्छर जनित मौसमी बीमारियों की आशंका को खत्म किया जा सके।

बैठक में सीईओ जवाहर चौधरी, एसीईओ रामनिवास, बुहाना प्रधान हरिकिशन यादव, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी, आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह डिप्टी सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, डॉ भंवरलाल सर्वा डीपीएम डॉ विक्रम सिंह सहित सभी बीसीएमओ एवं चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget