हरियाणा-नारनौल : अमरपुर जोरासी के अनुसूचित जाति के लोगो द्वारा दर्ज करवाई गई FIR 247,  22 जून 2023 के दोषियों को गिरफ्तार ना करने से पीड़ित परिवार ने SP से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

हरियाणा-नारनौल : अमरपुर जोरासी के अनुसूचित जाति के लोगो द्वारा दर्ज करवाई गई FIR 247,  22 जून 2023 के दोषियों को गिरफ्तार ना करने से पीड़ित परिवार ने SP से मिलकर लगाई न्याय की गुहार। पीड़ित परिवार के खुशवंत सिंह, राम अवतार सिंह, पतराम, उदय सिंह, विक्रम, कृष्ण अनुसूचित जाति की अनेक सामाजिक संस्थाओं ने एसपी को बताया कि पीड़ित परिवार का गैरमोरूषी का नाम राजस्व रिकार्ड में लगभग 70 से 80 सालों से दर्ज चला आ रहा है। ग्रामपंचायत अमरपुर जोरसी ने गैरमोरूशी हटाने के लिए सिविल न्यायलय नारनौल में केस किया था, जो ग्राम पंचायत जोरासी के पक्ष को खारिज कर दिया व कब्जा काश्त पीड़ित परिवार का माना।

पीड़ित परिवार के खुशवंत सिंह 22 जून 2023 को खेत की बुआई करवाने के लिए ट्रैक्टर लेके गया था वहां दोषियान संख्या में अधिक थे और खुशवंत सिंह के साथ मारपीट गाली गलोच जान से मारने की धमकी व अनुचित शब्दों का प्रयोग किया। दोषियों की मारपीट से घायल खुशवंत सिंह सरकारी अस्पताल नारनौल में अपना इलाज करवाया और FIR NO. 247 दर्ज करवाई पीड़ित परिवार द्वारा ASP कार्यालय में अपने बयान भी कलमबंद करवाए लेकिन दोषी सरेआम खुले घूम रहे है और कह रहे है की हमने असविधानिक तोर से आवारा पशुओं से बचाने के लिए की गई तारबाड़ को खुर्दबुर्द कर दिया व हरे पेड़ों को नष्ट कर दिया और आपको गांव से निकालकर ही दम लेंगे।

पीड़ित परिवार ने बताया कि असंवैधानिक तरीके से की गई कार्यवाही से खिलाफ पीड़ित परिवार को न्याय नही दिलाई तो लघुसचिवालय नारनौल में धरना प्रदर्शन का कार्य किया जाएगा, इसकी तमाम जिम्मेदारी प्रशासन की होगी और पीड़ित परिवार न्याय लेने के लिए अन्य उच्च अधिकारियों के भी मांग पत्र प्रेषित करेगा।

खुशवंत सिंह पुत्र राम अवतार, ग्राम अमरपुर जोरासी

Web sitesi için Hava Tahmini widget