झुंझुनूं : NCC व उर्दू विषय के लिए SFI का प्रदर्शन:उग्र आंदोलन की दी चेतावनी; कॉलेज के गेट पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी

झुंझुनूं : झुंझुनूं के आरआर मोरारका राजकीय पीजी कॉलेज में एनसीसी, एमकॉम व उर्दू विषय शुरू करने की मांग को लेकर सोमवार को एसएफआई ने प्रदर्शन किया।

छात्रों ने कॉलेज के गेट पर एकत्रित होकर राज्य सरकार व स्थानीय विधायक पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।

छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज डूडी ने बताया कि जिले का सबसे बड़ा राजकीय महाविद्यालय होने के बावजूद एनसीसी न होना यहां के विद्यार्थियों के लिए चिंता का विषय है। राज्य सरकार और यहां के स्थानीय विधायक इस विषय पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

महासचिव साहिल कुरैशी ने बताया कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद भी यहां के मुस्लिम कम्युनिटी को सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक समझने का काम यहां के स्थानीय विधायक व राज्य सरकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि छात्र संगठन एसएफआई लगातार उर्दू विषय शुरू करने की मांग को लेकर विधायक और राज्य सरकार को ज्ञापन व प्रदर्शन के माध्यम से अवगत कराता रहा है, परंतु ध्यान नहीं दिया गया है। यहां के विद्यार्थी को उम्मीद रहती है, परंतु हमेशा से ही निराशा हाथ लगती है।

छात्रसंघ संयुक्त सचिव निकिता शर्मा ने बताया कि बहुत से विद्यार्थी बीकॉम करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए निजी महाविद्यालय में प्रवेश लेना पड़ता है, क्योंकि जिले का सबसे बड़ा राजकीय महाविद्यालय होने के बावजूद एमकॉम विषय नहीं है।

लगातार संगठन द्वारा मांगे उठाए जाने के बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल चोपड़ा, कॉलेज कमेटी अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने कहा कि अगर जल्द इन मांगों को पूरा नही किया गया तो छात्र संगठन एसएफआई लामबंद होकर उग्र आंदोलन की ओर अग्रसर होगा।

इस दौरान राज्य कमेटी सदस्य चुकी नायक, जिला अध्यक्ष पंकज गुर्जर, जिला महासचिव सचिन चोपडा, पूर्व अध्यक्ष अनीश धायल, जिला उपाध्यक्ष पूजा नायक, तहसील अध्यक्ष रोहित कालेर, महासचिव अभिषेक बड़जात्या, नगर अध्यक्ष अंकित धोनी, अंकित गर्वा, शोयब खान, अमित शेखावत, आकाश धनकड़, हरिराम जांगिड़, सुमित कटेवा, आदित्य,मोहित टंडन, रिजवान सिरोहा सहित बड़ी संख्या में स्टूडेंट मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget