झुंझुनूं-चिड़ावा : वीवो शोरूम में फिर से चोरी के प्रयास:फिर वही चोर पहुंचा चोरी करने, पड़ोसियों के जागने पर पकड़ा गया

झुंझुनूं-चिड़ावा : चिड़ावा शहर की स्टेशन रोड पर बापू बाजार में नए बने वीवो शोरूम में एक बार फिर चोरी के प्रयास हुए। आश्चर्यजनक बात ये है कि पिछली बार चोरी करने के आरोप में पकड़ा गया नाबालिग चोर ही फिर से चोरी की फिराक में था।

नाबालिग चोर शनिवार को ही जेल से छूटकर आया था। लेकिन रविवार रात को वो फिर रात करीब 11 बजे चोरी के लिए पहुंचा। इस दौरान मौका देखकर वो दुकान के पीछे चैनल गेट के ऊपर से अंदर घुस गया। रात को करीब साढ़े 12 बजे बाद फिर से नाबालिग ने पहले तोड़ी गई जगह से ही दीवार को तोड़ना शुरू कर दिया। वहीं चैनल गेट का ताला भी युवक ने तोड़ दिया।

जिसकी आवाज पड़ोस में रहने वाली महिला ने सुनी तो उसने आप पास के लोगों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। दुकान मालिक भी सूचना मिलते ही दुकान पर आ गया। इस दौरान लोगों की आवाज सुनकर नाबालिग चोर वहीं छुप गया।

डीएसपी शिवरतन गोदारा और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया। दो घंटे की मशक्कत के बाद लिफ्ट को खुलवाया गया। नाबालिग चोर लिफ्ट में सोता हुआ मिला। पुलिस नाबालिग चोर को पकड़कर साथ में ले गई। मौके पर लोहे की रोड भी मिली जिससे चोर ने ताला तोड़ा और दीवार तोड़ने का प्रयास कर रहा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

>
South Carolina
17 Mar
59°F
18 Mar
67°F
19 Mar
74°F
20 Mar
63°F
21 Mar
57°F
22 Mar
64°F
23 Mar
63°F
>
South Carolina
17 Mar
59°F
18 Mar
67°F
19 Mar
74°F
20 Mar
63°F
21 Mar
57°F
22 Mar
64°F
23 Mar
63°F
Light
Dark