झुंझुनूं-पिलानी : बिरला शिशु विहार के प्रांगण में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में पदक व प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के शैक्षणिक समन्वयकों द्वारा सम्मानित किया गया।
प्राचार्य पवन वशिष्ठ ने बताया गणित में महारत हासिल करने के लिए सबसे आवश्यक तत्वों में से एक है गहन अभ्यास और इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड (आईएमओ) एक ऐसा मंच है जहां छात्रों को इसकी मूल बातें समझने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। इस परीक्षा के दो स्तर हैं. इंडियन टैलेंट ओलंपियाड (आईटीओ) पूरे भारत के विभिन्न स्कूलों में अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड करता है जिसका आयोजन दिसम्बर-2022 में किया गया इसमें विद्यालय के कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के कुल 411 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमे कुल 32 स्वर्ण, 24 सिल्वर, 51 ब्रोंज पदकों के साथ-साथ दो छात्रों आरुष दत्ता ने छह, आदित्य शर्मा ने छह पदक जीत कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर थर्ड रैंक हासिल की।
प्रतियोगिता परीक्षा में विद्यालय ने शीर्ष तीन स्कूलों में से एक स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समन्वयक कृष्ण कुमार अग्रवाल को इंडियन टैलेंट ओलंपियाड (आईटीओ) की ओर से रामानुज अवार्ड से नवाजा गया। विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्राचार्य पवन वशिष्ठ ने प्रतियोगियों से आगे भी ऐसी ही मेहनत करने का आग्रह किया।