झुंझुनूं-नवलगढ़ : पुलिस ने दो बदमाशों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। बदमाश नवलगढ़ में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। दोनों बदमाश ढाई माह से जानलेवा हमले के एक मामले में भी फरार चल रहे थे।
सीआई विनोद सांखला ने बताया कि कोलसिया निवासी ललित दूत उर्फ लाला (22) व बड़वासी निवासी धीरज कुमार सीगड़ (24) को खिरोड़ की तन स्थित तुर्काणी जोहड़ी से गिरफ्तार किया है। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद नवलगढ़ सीआई के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के पास दो पिस्टल व चार जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए हैं। दोनों बदमाश फरारी के दौरान आपस में बातचीत करने के लिए डोंगल का इस्तेमाल करते थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानलेवा हमले के इस मामले में चल रहे थे फरार
24 मई को कोलसिया निवासी दुकानदार महावीरप्रसाद मीणा ने संदीप तेतरवाल, ललित दूत व आठ-10 अन्य के खिलाफ मारपीट व जातिसूचक गालियां निकालने का मुकदमा दर्ज कराया था। कोलसिया के मुख्य चौक पर महावीरप्रसाद मीणा की किराना व फल-सब्जी की दुकान है। पिछले 8-10 दिन से गांव का ही सतवीर तेतरवाल 10 हजार रुपए हफ्ता हर महीने का मांग रहा था, हफ्ता नहीं देने पर टिनशेड वाली दुकान उठाने व जान से मारने की धमकी दे रहा था। दुकानदार ने हफ्ता देने से मना किया तो 23 मई की शाम ललित दूत व सतवीर तेतरवाल 8-10 साथियों के साथ वाहनों में पहुंचकर दुकान को टक्कर मारी। आरोपियों ने धारदार हथियारों से उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक गालियां निकाली। आरोपी दुकान के गल्ले में रखे 50 हजार रुपए ले गए। हमले में महावीरप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया था।