झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पुलिस की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे 13 बदमाशों को हिरासत में लिया है। थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष ऑपरेशन चलाकर छापामार कार्रवाई की गई।
थाने के एक्टिव व अन एक्टिव एचएस अपराधी, मामलों में वांछित अपराधी, अवैध शराब तस्कर, फरार स्थाई वांरटी सहित 13 जनों को हिरासत में लिया गया। पुलिस की टीमों ने मानपुर निवासी राजवीर उर्फ राजकुमार, कुठानियां निवासी सुखराम व विनोद, हुक्मा की ढाणी निवासी प्रमोद जांगिड़, शाहपुर निवासी कपील, हमीरवास निवासी विनित उर्फ कालिया, सिंघाना निवासी संजय कुमार, विकास नायक, पुहानिया निवासी सुमेर सिंह, किढवाना सूरजगढ़ निवासी सोमवीर, शाहपुर निवासी आशीष, खेतड़ीनगर निवासी विजेश सैनी व सहड़ निवासी संदीप उर्फ मोटिया उर्फ कालू इस दौरान अपराधियों को सोशल मीडिया पर फोलो करने पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
इस दौरान टीम में थानाधिकारी भजनाराम, एएसआई सुबेसिंह यादव, एचसी झाबरमल, भोमाराम, गाडाखेड़ा चौकी प्रभारी दोलतराम, सिपाही सुशील कुमार, सुरेन्द्र काजला, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार, महेश, रणवीर सिंह, मुकेश कुमार, मोहन सिंह, पवन कुमार आदि शामिल थे।