जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं-इस्लामपुर : बगड़ से इस्लामपुर तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम शनिवार शाम को शरीफ की आरामशीन के पास समारोहपूर्वक हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता झुंझुनूं पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर ने की मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री बृजेंद्रसिंह ओला थे विशिष्ट अतिथि महेंद्रसिंह झाझडिया, महेश चाहर व सुनील जानू थे। समारोह से पहले मंत्री ओला ने बगड़ से इस्लामपुर तक बनने वाली 5 किलोमीटर की सड़क का शिलान्यास किया। समारोह में ग्रामीणों की ओर से मंत्री ओला का माल्यार्पण कर नागरिक अभिनंदन किया गया।
अपने उद्बोधन में मंत्री ओला ने कहा कि बगड़ से इस्लामपुर तक बनने वाली सड़क के लिए 6 करोड का बजट पास हुआ है। सड़क उच्च गुणवत्ता की बनेगी और जहां-जहां पर जलभराव की समस्या है वहां पर सीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। पुरानी सड़क को उखाड़कर नए सिरे से बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने आपके क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है। एक बार तुम-एक बार हम की परंपरा को तोड़ने का भरसक प्रयत्न करेंगे। अगर तुम मुझे फिर से अपना सेवक बनाना चाहते हो तो आपको सोच समझकर फैसला करना होगा। इस्लामपुर समारोह से पहले मंत्री ओला ने रतनशहर स्थित बसंत विहार कॉलोनी में एक ट्यूबवेल और पानी की टंकी का भी उद्घाटन किया। सरपंच आमीन मनियार ने मंत्री ओला को कस्बे की समस्याओं से अवगत करवाया और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन खलील बुडाना ने किया।
इस अवसर पर सुनील शर्मा बगड़, राजेंद्र कुमावत, रामकरण, सुभाष, रामनिवास चौधरी, शरीफ बैग, शीशराम, सज्जन खेतान, सादिक भाटी, नेमीचंद जानू, अब्दुल कयूम, बुडाना सरपंच विद्याधर सहित काफी संख्या में आसपास के गांवों से आए लोग मौजूद थे।