बीकानेर : आज करीब पच्चीस सौ करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देने बीकानेर आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया। मोदी करीब सवा चार बजे एयर फ़ोर्स के विशेष विमान से नाल एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने अगुवाई की, वहां से मोदी सीधे नौरंगदेसर उद्घाटन स्थल पर पहुंचकर सभी विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह के बाद मोदी गाड़ियों के काफ़िले के साथ रोड शौ करते हुए हुवे टोल प्लाजा के पास बनाये गये सभास्थल पहुंचे, जहां मंच पर राजस्थान भाजपा नेताओं ने स्वागत किया, सबसे पहले भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने साफा पहनाकर स्वागत किया, उसके बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम पुकारकर मोदी को अभिनंदन पत्र देने की बात हुई तो वसुंधरा अभिनंदन पत्र लेकर मोदी को दिया, विशेष ध्यान देने वाली बात यह थी कि वसुंधरा राजे जब मोदी को अभिनंदन पत्र दे रही थी तो मोदी ने वसुंधरा राजे से मुंह मोड़कर अभिनंदन पत्र लिया, आंख तक नहीं मिलाई और ना ही अभिवादन स्वीकार किया और ना ही समूचे भाषण में वसुंधरा राजे का नाम लिया, वसुंधरा राजे की कुर्सी भी मोदी की कुर्सी से बहुत दूर लगाई गई ।
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भाजपा की राजस्थान में लोकप्रिय नेता हैं, और 10 साल मुख्यमंत्री रहीं हैं, उनकी मोदी व भाजपा नेताओं द्वारा की गई उपेक्षा चर्चा का विषय बन गई है।