झुंझुनूं : उपखण्ड अधिकारी सुप्रिया नें शनिवार को कार्यालय में मतदाता जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया। उपखण्ड अधिकारी ने बताया की मतदाता जागरूकता के लिये नियमानुसार सभी प्रकार के कार्यक्रम किये जाकर विधानसभा आम चुनाव 2023 में अधिक से अधिक मतदान करने एवं वोटर लिस्ट में नाम जुड़वानें हेतु अथक प्रयास किये जा रहे है।
विमोचन किये जाने वाले पोस्टर राजेश बजाड़ अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नें अपने स्वयं के खर्चे पर तैयार करवाये है जो विभिन्न स्थानों पर वाहनों आदि पर लगाकर मतदाता जागरूकता का सन्देश दिया जावेगा। राजेश बजाड़ ने बताया कि वर्तमान में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रतिशत बढ़ानें एवं मतदाताओं को निर्भिक होकर चुनाव प्रक्रिया में भाग लेकर एक मजबूत लोकतन्त्र का निर्माण करने हेतु प्रत्येक भारतीय को अपना योगदान देना चाहिऐ। इस हेतु सामाजिक बैठकों आदि में भी मतदान प्रतिश्त बढानें का सन्देश दिया जावेगा एवं आने वाले विधानसभा आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास किये जायेगें।
तहसीलदार महेन्द्रसिंह मूण्ड ने बताया कि ऐसी पहल सभी को करनी चाहिए और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के जरिये मतदान प्रतिशत बढाने का प्रयास करने चाहिऐ। इस दौरान अनिल खिचड़, सुरेन्द्र तेतरवाल, इमरान खां, उम्मेद सिंह महला, शिशराम आदि मौजूद रहे।