झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : खेतड़ी नगर में शनिवार शाम को बरसात के दौरान बिजली गिरने से तीन ट्रांसफार्मर जल गए। इस दौरान के केसीसी प्रोजेक्ट की दमकल को मौके पर बुलाया गया और काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को क्षेत्र में हल्की बरसात शुरू हुई। इस दौरान सैंट्रल मार्केट स्थित ट्रांसफार्मर पर करीब छह बजे आसमान से बिजली गिरी, जिसके बाद ट्रांसफार्मर में आग की लपटे उठने लगी। सैंट्रल मार्केट स्थित चाट की थड़ी लगाने वालों ने बताया कि एक दम से बिजली के गिरने की आवाज आई और देखा तो ट्रांसफार्मर में से आग की लपटे उठने लगी। ट्रांसफार्मर में लगी आग की सूचना दमकल विभाग और बिजली विभाग को दी गई।
बिजली विभाग के कर्मचारी विजयसिंह यादव ने बताया कि ट्रांसफार्मर पर बिजली गिरने से तीन ट्रांसफार्मर जल गए। उन्होंने बताया कि सैंट्रल मार्केट, जगदम्बा मार्केट व आजाद मार्केट के ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली की सप्लाई बाधित हो गए। समय रहते दमकल ने आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। क्षेत्र में शाम करीब पांच बजे से बरसात का दौर जारी है। कई जगह तेज बरसात होने से आसपास के निचले इलाकों में पानी भी भर गया है। खेतड़ी नगर में बिजली गिरने से तीनों ट्रांसफार्मरों के जल जाने से पूरे कस्बे में बिजली व्यवस्था पूर्ण रुप से बंद हो गई है।
उन्होंने बताया कि बिजली गिरने से तीन ट्रांसफार्मरों को नुकसान पहुंचा है, जिसको लेकर बिजली विभाग की टीम को ट्रांसफार्मर बदलने के लिए लगाया गया है।