झुंझुनूं : मेघवाल समाज व संत भोलेनाथ के बीच 8 माह से चल रहे गद्दी के विवाद को कोतवाली थानाप्रभारी डीएसपी कृष्णराज जांगिड़ के प्रयासों से आपसी समझाइश से सुलझाया दिया गया।
दरअसल शहर में नयाबास के नजदीक मेघवाल समाज की बगीची है। पिछले साल नवंबर में बगीची में संत महेश नाथ की समाधि के विरोध में समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया था। कई दिनों तक विवाद चला था। गद्दीनशीन भोलेनाथ को वहां से निकलने के लिए मजबूर किया था। संत भोलेनाथ ने कुछ लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दे रखी थी। समाज से जुड़े इस मामले को लेकर कई बार तनाव की स्थिति रही। कोतवाली थाना प्रभारी डीएसपी कृष्णराज जांगिड़ की जानकारी में यह मामला आया तो उन्होंने दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत की।
शनिवार दोपहर मेघवाल समाज के लोगों व संत भोलेनाथ व अन्य संतों के साथ समझाइश की। तब दोनों पक्षों ने आपसी गिले शिकवे दूर करते हुए सुलह कर ली। भोलेनाथ को बगीची की गद्दी पर फिर से बैठाने पर सहमति हुई। भोलेनाथ महाराज को ससम्मान गद्दी पर बैठाया गया। डीएसपी कृष्णराज जांगिड़ ने बताया कि आपसी समझाइश से दोनों पक्षों में सुलह हो गई।
इस अवसर पर संत योगी भानीनाथ, विश्वनाथ महाराज, विक्रमनाथ, छोटूनाथ, सत्संग प्रधान सुआलाल, पूर्णमल, लक्ष्मण टेलर, चेतराम, पार्षद सीताराम घोटड, देशराज सहरिया, श्रवन कुमार, दीपक कुमार, रामरतन आलड़िया, प्रकाश सीमार, दयाराम सहरिया, नथमल सैनी, झंडीप्रसाद सैनी, रतन हलवाई, मनोज चौधरी, एडवोकेट ओमप्रकाश सैनी मौजूद थे।