जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशाषी अभियंता अमर सिंह खीचड़ शुक्रवार को सेवानिवृत हो गए। अभी वे एवीवीएनएल के झुंझुनूं ग्रामीण क्षेत्र के एक्सईएन पद का कार्यभार संभाल रहे थे। उन्होंने अपनी 30 वर्ष की राजकीय सेवाओं के दौरान अनेक जगहों पर कार्य किया। वे दूरदर्शन में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके सेवानिवृति समारोह के मुख्य अतिथि जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज मील ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खीचड़ अपने तकनीकी अनुभव से लोगों को विद्युत दुर्घटनाओं के प्रति जागरुक करते हुए लोगों का जीवन बचाने का पुनीत कार्य करेंगे। वहीं चीफ इंजीनियर नरेंद्र गढ़वाल ने कहा कि इंजीनियर, कभी रिटायर नहीं होते। खीचड अपने अनुभवों से समाज को लगातार लाभान्वित करते रहेंगे।
इस मौके पर अधीक्षण अभियंता अशोक चौधरी ने कहा कि खीचड़ ने जिस जिम्मेदारी, कार्यकुशलता और सजगता से अपनी कार्य किया, उससे सभी को सीख लेनी चाहिए।
इस दौरान अधिशाषी अभियंता रामप्रताप ढाका, मुमताज अली, मूलचंद वर्मा, ओमप्रकाश महला, श्रवण अग्रवाल, सहायक अभियंता निशा हिरणवाल, ओमप्रकाश बोला, प्रदीप बाबल, प्रदीप जांगिड़, विधि अधिकारी डॉ. प्रज्ञ कुल्हार ने भी विचार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ दी।
इस मौके पर राजेंद्र सरावग, सुनील, प्रताप माहीच आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र शर्मा ने किया।