झुंझुनूं : डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट डे पर आज होगा डॉक्टर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं अधिवक्ताओं का सम्मान…भाजपा नेता राजेंद्र भाम्बू करेंगे सम्मान…

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के अवसर पर एसएस मोदी विद्या विहार झुंझुनूं रोड़ नंबर दो पर झुंझुनूं अंचल के डॉक्टर्स, आरटीएच योद्धा, चार्टर्ड अकाउंटेंट, सीएस एवं अधिवक्ताओं का अभिनंदन किया जाएगा।

आयोजक राजेंद्र भाम्बू ने बताया कि 1 जुलाई को प्रातकाल 10:00 चार्टर्ड अकाउंटेंट सम्मान समारोह में वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट अर्जुन लाल केडिया, वरिष्ठ एडवोकेट सतीश कुलहरि, वरिष्ठ अधिवक्ता बिरजू सिंह शेखावत, महेश शर्मा एवं शिव हरिप्रसाद बतौर अतिथि मंच पर उपस्थित रहेंगे।

इसी क्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता राजेन्द्र भाम्बू ने कोर्ट परिसर में पहुंचकर अधिवक्ताओं को कार्यक्रम में आने हेतु आमंत्रित किया । इस अवसर पर एडवोकेट बिरजू सिंह शेखावत, मदन सिंह गिल, विजयपाल सिंह, भगवान सिंह शेखावत व  अभिभाषक संस्था झुंझुनूं की तरफ से आयोजक राजेंद्र भाम्बू का सम्मान समारोह करने हेतु आभार प्रकट किया ।

साँय 6:15 होने वाले योद्धा सम्मान समारोह में सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर के पूर्व अधीक्षक डॉ वीरेंद्र सिंह  मील मुख्य अतिथि होंगे ।  अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसएन शर्मा करेंगे। बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डॉ मूलसिंह सिंह शेखावत, डॉ हनुमान सिंह शेखावत, डॉ आरके सुमन, डॉ जगदीश प्रसाद बुगालिया, डॉ कुंदन सिंह मील,  डॉ लालचंद ढाका, डॉ कमलचंद सैनी एवं डॉ कमल मीणा मंच पर उपस्थित रहेंगे।

दोनों कार्यक्रम एसएस मोदी विद्या विहार के प्रांगण में आयोजित किए जाएंगे ।
इस अवसर पर आयोजक राजेंद्र भाम्बू ने बताया कि सेवानिवृत्त अध्यापकों, निजी शिक्षण संस्थाओं के अध्यापकों,  पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं के सम्मान में आयोजित किए गए समारोहों के बाद उन्हें लगा कि क्षेत्र को चिकित्सा और न्याय कानून देने वाले सापुरुषों का भी सम्मान करना आवश्यक है।

अतः डॉक्टर्स डे व चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के उचित अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।  इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के सभी डॉक्टर, आरटीएस योद्धाओं, चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि वे बड़ी संख्या में नियत समय पर कार्यक्रम में पहुंचकर सम्मान समारोह को सफल बनाएं । कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एस एस मोदी विद्या मंदिर में आयोजित बैठक में अलग-अलग समितियां बनाकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई।

8 Apr
58°F
9 Apr
54°F
10 Apr
65°F
11 Apr
64°F
12 Apr
55°F
13 Apr
58°F
14 Apr
72°F
8 Apr
58°F
9 Apr
54°F
10 Apr
65°F
11 Apr
64°F
12 Apr
55°F
13 Apr
58°F
14 Apr
72°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark