चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा : 142 नव-विवाहित जोड़ों को मुख्यमंत्री ने दिया आशीर्वाद, बोले- सामूहिक विवाह सादगी के परिचायक

चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलनों के आयोजन से आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों को संबल मिलता है। इन आयोजनों में विभिन्न समाज, जाति और धर्म के परिवार सम्मिलित होकर अनेकता में एकता की भावना को साकार करते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सामूहिक विवाह सम्मेलनों को भरपूर प्रोत्साहन दिया है। सीएम गहलोत मंगलवार को चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा स्थित कृषि उपज मंडी में हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी द्वारा आयोजित द्वितीय निःशुल्क सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता हमारी बड़ी ताकत है, यह कमजोर नहीं होनी चाहिए। सामूहिक विवाह सम्मेलनों में सर्वधर्म संमभाव की भावना निहित होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सामूहिक विवाह सादगी के परिचायक होते हैं, इनसे दिखावे की प्रवृत्ति और फिजूलखर्ची सहित अनेक समस्याओं से निजात मिलती है। उन्होंने 142 नव-विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं और उनके सफल दाम्पत्य जीवन की कामना की।

देश में लोकतंत्र मजबूत रहना चाहिए
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत अनेकता में एकता का देश है। यहां हजारों जातियों और भाषा-भाषियों के साथ ही विभिन्न धर्मों के लोग निवास करते हैं। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र और संविधान हमारे देश की ताकत है। देश में कानून का राज होना आवश्यक है। यदि लोकतंत्र और संविधान कमजोर होंगे तो देश में स्थितियां विकट हो जाएंगी।

प्रदेश में हो रहा चहुंमुखी विकास
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को सुशासन प्रदान करते हुए राज्य का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। राज्य सरकार ने अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग को लाभान्वित कर राहत पहुंचाई है। इन योजनाओं की पूरे देश में सराहना व चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि योजनाओं को भविष्य में और मजबूत किया जाएगा, जिससे बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से प्रदेशवासियों को निजात मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दे रही है। जल्द ही प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं को तीन साल की इन्टरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में महिलाओं-बालिकाओं को किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। छात्राओं को शिक्षण संस्थानों तक आवागमन के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर का भी प्रावधान किया गया है।

महंगाई से मिली राहत से जनता खुश
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महंगाई से राहत दिलाने के लिए प्रदेश में महंगाई राहत कैंप चला कर 10 महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से आमजन को राहत प्रदान की जा रही है। इन कैंप में मिल रही राहत से जनता खुश है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा रही है। साथ ही निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित करने की दृष्टि से 100 मेगा जॉब फेयर आयोजित किए जा रहे हैं।

विषम परिस्थितियों में भी राज्य सरकार ने बनाए रखी विकास की गति
गहलोत ने कहा कि कोरोना की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद राज्य में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी गई। राज्य में कोरोना का बेहतर प्रबंधन हुआ जिसकी देश-दुनिया में सराहना हुई। स्वास्थ्य का अधिकार अधिनियम (आरटीएच) और 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क, पानी, बिजली जैसी आधारभूत आवश्यकताओं पर तेजी से कार्य हो रहा है। राज्य में एक लाख किमी लंबाई की सड़कें बनाई जा रही हैं, जिसमें से 56 हजार किमी सड़क बन चुकी हैं।

40 हजार पशुपालकों के खातों में 175 करोड़ रुपये हस्तांतरित
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लम्पी रोग से मृत गायों के मुआवजे के तौर पर पशुपालकों को 40-40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। हाल ही में 175 करोड़ रुपये की राशि 40 हजार पशुपालकों के खातों में हस्तांतरित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार हेतु 2-2 दुधारू पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा किया जा रहा है। गौशालाओं को 9 माह व नंदीशालाओं को 12 माह का अनुदान दिया जा रहा है। नंदीशाला खोलने के लिए प्रति ग्राम पंचायत 1.56 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

प्रदेश में एक करोड़ लोगों को मिल रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन
गहलोत ने कहा कि राज्य में एक करोड़ लोगों को न्यूनतम एक हजार रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। साथ ही इसमें प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की स्वतः वृद्धि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती केन्द्र सरकार द्वारा लागू शिक्षा, सूचना, खाद्य सुरक्षा और रोजगार के अधिकार की तर्ज पर वर्तमान केंद्र सरकार को भी सामाजिक सुरक्षा का कानून बनाकर लागू करना चाहिए। इस दौरान कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

1 Apr
65°F
2 Apr
71°F
3 Apr
79°F
4 Apr
83°F
5 Apr
76°F
6 Apr
81°F
7 Apr
66°F
1 Apr
65°F
2 Apr
71°F
3 Apr
79°F
4 Apr
83°F
5 Apr
76°F
6 Apr
81°F
7 Apr
66°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark