सीकर : वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 विशेष रेलगाडी बीकानेर से द्वारका

सीकर : प्रज्ञा केवलरमानी आयुक्त देवस्थान विभाग राजस्थान उदयपुर ने बताया कि राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 अन्तर्गत विशेष रेलगाडी बीकानेर से द्वारका -सोमनाथ वाया भगत की कोठी जोधपुर-फालना ट्रेन 13 जुलाई 2023 को प्रातः11 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। योजना की इस यात्रा गाड़ी में इस स्टेशन से बीकानेर डिवीजन एवं हनुमानगढ़ डिवीजन एवं नागौर की इस यात्रा गाडी में इस स्टेशन से बीकानेर डिवीजन एवं हनुमानगढ़ डिवीजन एवं नागौर व सीकर जिले के 400 यात्री यात्रा में सवार होंगे।

साथ ही इस रेलगाडी में भगत की कोठी जोधपुर रेलवे स्टेशन से जोधपुर संभाग के 260 यात्री एवं फालना रेलवे स्टेशन पर उदयपुर संभाग के 120 यात्री कुल 780 यात्रियों को इन तीनों रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया है कि ताकि समस्त प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर सके। जिस के लिए बीकानेर रेलवे स्टेशन पर प्रातः 7 बजे भगत की कोठी जोधपुर रेलवे स्टेशन पर दोपहर एक बजे एवं फालना रेलवे स्टेशन पर अपराह्न 3 बजे रिपोर्ट करना है।

उन्होंने बताया कि इस रेलगाडी में सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिशः दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। यात्री अपने साथ ऑनलाईन भरे गये आवेदन -पत्र की हार्ड कॉपी मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण-पत्र, मूल जनआधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा, साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री, आवश्यक औषधियां, व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए नकदी, कपड़े लाने होंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget