झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के चिरानी पंचायत की लगरिया वाली ढाणी में रविवार को वीर चक्र विजेता कैप्टन हनुमान प्रसाद पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह थे। जबकि अध्यक्षता रामस्वरूप मुकदम ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने शहीद हनुमान प्रसाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं हवन पूजन कर, दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें नमन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह ने कहा कि देश की सेवा करने को लेकर अपने प्राणों का त्याग करने वाला हमेशा अमर रहता है। शीशराम काजला ने भी देश सेवा व अपनी मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर गांव का नाम रोशन किया है। इस देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर योद्धा हमारे लिए पूजनीय होते हैं।
देश के लिए सबसे अधिक सैनिक देने का गौरव झुंझुनू के जिले के नाम से जाना जाता है। यहां के युवाओं को बचपन से ही सेना में जाने के लिए तैयार किया जाता है, जो सरहद पर किसी प्रकार की हलचल होने पर बहादुरी का परिचय देते हैं। झुंझुनू जिले में सड़क किनारे लगी शहीदों की प्रतिमा युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। यहां के युवा सड़क किनारे नियमित रूप से अभ्यास कर सेना में जाने की तैयारी भी करते देखे जा सकते हैं।
कैप्टन हनुमान प्रसाद भारतीय सेना की 4 राजपूत रेजीमेंट में कार्यरत थे। इस दौरान एक ऑपरेशन में बहादुरी का परिचय देते हुए दुश्मनों का सामना करते रहे थे तो पैर में गोली लगने से घायल हो गए थे। उनकी बहादुरी पर सरकार की ओर से वीर चक्र से नवाजा गया था। इस मौके पर महेंद्र सिंह चालक ,रामस्वरूप, सुरजाराम, मेहरचंद, राजेंद्र, अखिलेश कुमार गुर्जर, रामस्वरूप गुर्जर, कन्हैया लाल, संजय, अमित, अंकित, राजू ,विक्रम सिंह सहित परिजन व ग्रामीण मौजूद रहे।