झुंझुनूं-पिलानी(नरहड़) : नरहड़ में हुआ ग्रामीण प्रतिभा तलाश व करियर सेमिनार में 79 बच्चों का सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं-पिलानी(नरहड़) : ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने व मोटिवेशन देने के लिए शुरू की गई मुहिम “ग्रामीण प्रतिभा तलाश और करियर सेमिनार” का आयोजन रविवार को झुंझुनूं के नरहड़ गांव में हुआ। मुहिम के संयोजक व्याख्याता पवन आलड़िया ने बताया कि इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य गांव ढाणियों मे रहने वाले बच्चों को करियर के लिए मार्गदर्शन देना और वंचित प्रतिभावान बच्चों को उनके गांव उनके ढाणी में सम्मानित करके इस मुहिम से जोड़ना है। अब तक कई गावों ऐसे सेमीनार आयोजित किए जा चुके है। सेमिनार में 70 प्रतिशत से ऊपर नंबर लाने वाले 79 बच्चों को सम्मानित किया गया। सेमिनार को लेकर बच्चों में बेहद उत्साह नजर आया।

दसवीं कक्षा में नरहड़ गांव की मुस्कान जो कि सुनने और बोलने में असमर्थ है 70 प्रतिशत नंबर लेकर आई जो कि एक मिसाल है। सेमिनार में संयुक्त निदेशक पितराम सिंह काला ने बच्चों मोटिवेट किया व ग्रामीण क्षेत्रों में सेमिनार कराने वाली पूरी टीम को सम्मानित किया। काला ने कहा कि हमारी ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए यह मुहिम एक नई इबारत लिखेगी।

साइबर सुरक्षा के बारे में दिनेश जांगिड़ कंप्यूटर शिक्षा के बारे में सतीश आलडिया ने व्याख्यान दिया। कक्षा 12 में अमित कुमार , शुभम शर्मा, लक्ष्य धायल अमन कहानियां ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए और दसवीं कक्षा में आदित्य भाटी भूपेंद्र, किस्मत, निधि और गुंजन ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए। कार्यक्रम में अंबेडकर नवयुवक मंडल नरहड का शानदार सहयोग रहा।

रामनिवास, पूर्व सरपंच रामसिंह बगरानिया, राजकुमार कठानिया, सुनील शर्मा, महिपाल प्रिंसिपल, नागेश कुमावत, मोहरसिह , आजाद सिंह, लक्ष्मण कठानिया, विकाश कांटीवाल, हवासिंह कठानिया, लक्ष्मी देवी कुमावत, परमिला ,विकाश मीणा, देवेंद्र कठानिया व राजेश कठानिया सहित बड़ी संख्या में महिलाएं ग्रामीण और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget