झुंझुनूं : संगीतमय श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : झुंझुनूं के स्थानीय चूणा चौक, राणी सती रोड में सर्व समाज द्वारा संगीतमय श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ का ऐतिहासिक आयोजन आगामी 29 जून से 5 जुलाई तक होने जा रहा है । कथा के संयोजक भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि झुंझुनूं के इतिहास में यह ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन जिले के भाजपा नेता राजीव चौधरी गुड्डू के सौजन्य से किया जा रहा है । राजीव चौधरी गुड्डू ने कहा कि उनकी माता सुमित्रा सिंह की हार्दिक इच्छा थी कि झुंझुनूं के धर्म परायण लोगों को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करवाया जाए । ठाकुर महाराज की कृपा से उनका सपना भी साकार होने जा रहा है कि व्यास पीठ से श्रीधाम अयोध्या से पधारे संतोष गोस्वामी महाराज अपनी ओजस्वी वाणी से कथा वाचन करेंगे । कथा शुभारंभ से पहले कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा । कलश यात्रा के मार्गदर्शक व मुख्य अतिथि फलाहारी बाबा श्री श्री 1008 आंनदगिरी जी महाराज होगे । बसावतिया ने शहर के सभी धर्मपरायण लोगों से अपील की है कि कलश यात्रा में शामिल होने के साथ ही फलाहारी बाबा के दर्शन लाभ के साथ ही उनका शुभ आशीर्वाद प्राप्त करें व व्यास पीठ से श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कर इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन के गवाह बने । कथा वाचन का समय दोपहर 1 बजे से सांय काल 5 बजे तक है ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget