झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के मानोता कलां में शराब ठेके पर मंथली रुपए नहीं देने पर बदमाशों ने आग लगाने व फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीकअप गाड़ी से एक खोल भी बरामद किया है।
शराब ठेके के सेल्समैन गुढ़ा पौंख निवासी रोशन लाल ने बताया कि वह मानोता कला के शराब ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता है। रात करीब 11 बजे वह ठेके के बाहर सो रहा था। इस दौरान दीवार फांद कर मानोता खुर्द निवासी धर्मवीर ऊर्फ धर्मा, यादराम व दो-तीन अन्य युवक बाइक पर सवार होकर आए और उसकी कनपटी पर पिस्तौल लगाकर ठेके की चाबी मांगी। इस दौरान वह सैल्समैन से जबरन चाबी लेक ठेके में घुस गए, जहां उन्होंने गल्ले में रखे 29 हजार रुपए निकाल लिए तथा दुकान के अंदर रखे सामान पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। इस दौरान जब सेल्समैन ने अपने अन्य साथी को आवाज लगाई तो आरोपी भागने लगे, जहां उनके हाथ से 26 हजार वहीं गिर गए और तीन हजार ले गए। आरोपियों ने कहा कि उन्हें बीस हजार रुपए प्रतिमाह मंथली देनी होगी। जब उन्होंने मंथली देने से मना किया तो ठेके के बाहर खड़ी पिकअप पर फायर कर फरार हो गए।
इसके बाद आरोपी ठेकेदार के केसीसी स्थित आवासीय क्वार्टर पर पहुंचे, जहां उन्होंने घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी पर फायर की वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में ठेकेदार अमीलाल की ओर से रिपोर्ट दी की रात को जब वह ठेके पर गया तो ठेके की लाइट बंद थी। सेल्समैन को आवाज लगाई तो वह घबराया हुआ था और उसने घटना की पूरी जानकारी दी।
इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो खेतड़ी नगर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस द्वारा मौका स्थल की जांच करने पर पीकअप गाड़ी से एक खाली खोल भी बरामद हुआ है।थानाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि ठेकेदार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है।