झुंझुनूं-पिलानी : नरहड़ दरगाह में पर्यटक सूचना केंद्र का शिलान्यास:2 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से होगा तैयार, सरकार ने बजट में की थी घोषणा

झुंझुनूं-पिलानी : राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानुखान बुधवाली और पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया आज नरहड़ आए जहां उन्होंने सूफी संत हजरत हाजिब शकरबार शाह की दरगाह में पर्यटक सूचना केन्द्र का शिलान्यास किया। राज्य सरकार ने दरगाह के विकास के लिए 2 करोड़ 90 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया है।

सुविधाओं का होगा विस्तार

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानुखान बुधवाली ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है। विधायक जेपी चंदेलिया ने कार्यक्रम के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि स्वीकृत बजट से दरगाह के सौंदर्यीकरण, सड़क, पार्किंग व यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अन्य सुविधाओं का विस्तार होगा।

इससे पहले वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानुखान बुधवाली और विधायक जेपी चंदेलिया ने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर दरगाह पर चादर पेश की। दरगाह इंतजामिया कमेटी के मेंबरान ने शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचने पर अतिथियों का स्वागत किया तथा दरगाह के वरिष्ठ खादिम हाजी अजीज पठान ने अतिथियों की दस्तारबंदी की।

कार्यक्रम में इंतजामिया कमेटी सदर खलील बुडाना, सचिव उस्मान अली, दरगाह फाउंडेशन के निदेशक शाहिद पठान, पूर्व सचिव शमीम पठान, उपाध्यक्ष अब्दुल लतीफ, रफीक पीर, करीम पीर,पंचायत समिति सदस्य अनिल रणवा, रोहिताश्व रणवा, पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, सुमेर रणवा, असलम पठान, सलीम-शहजाद पीर, चाँद-मोसीम पठान, कैप्टन अहसान अली, कर्नल शौकत अली, उम्मेद खान गिडानिया, इमाम रियाजुद्दीन,अमजद पठान, मैनेजर सिराज-कल्लू पीर, महेंद्र किठानिया, नगेंद्र नोवाल, अभिषेक शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget