झुंझुनूं-पिलानी : पिलानी थाना इलाके में बुधवार दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर लिया। इस दौरान आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट करते हुए उसके पिता से 5 लाख रुपए की डिमांड भी की। जिसके बादसूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को डिटेन करते हुए उनके कब्जे से युवक को मुक्त करवाया।
जानकारी के अनुसार काजी निवासी देवेन्द्र पुत्र राजेन्द्र जाखड़ दूध का कारोबार करता है। रोज की तरह वह अपने गांव से दूध लेकर बेचने जा रहा था, तभी शीमली जोहड़ी के पास कुछ लोगों ने उसी की गाड़ी में अगवा कर लिया था। आरोपी युवक को अपने साथ श्योसिंहपुरा ले गए। जहां उसके साथ मारपीट कर कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। युवक को अगवा करने के आरोपियों ने अपहृत युवक के साथ मारपीट करते हुए उसके पिता से बेटे को छुड़ाने की एवज में 5 लाख रूपये की डिमांड भी की।
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने अपहरण के इस मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर युवक को उनके कब्जे से मुक्त करवा लिया। हालांकि मामला आपसी लेनदेन का बताया जा रहा है। पुलिस को दी नामजद रिपोर्ट में अपहृत युवक ने बताया है कि आरोपियों ने उसकी गाड़ी के टूल किट में रखे 27 हजार रुपए, उसकी चांदी की चैन, चांदी का कड़ा व अंगूठी भी छीन ली। अपहृत युवक ने पुलिस को बताया है कि आरोपियों ने उसको बंधक बना कर मारपीट की और मारपीट के दौरान उन्हें कोई वकील मोबाइल पर निर्देश दे रहा था, जिसके बाद उन्होंने उससे कागजों पर साइन करवाए थे।
थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि पुलिस ने युवक के अपहरण के इस मामले में नवीन कुमार पुत्र अजीत सिंह जाट (25 वर्ष), निवासी गाडोली, आशीष पुत्र मान सिंह जाट (21 वर्ष), निवासी श्योसिंहपुरा, रविन्द्र सिंह पुत्र उम्मेद सिंह राजपूत (40 वर्ष), निवासी गाडोली को हिरासत में लिया है। युवक को मुक्त करवाने वाली पुलिस टीम में हेड कॉन्स्टेबल बोदूराम, पारसराम, कॉन्स्टेबल महेश, राजेन्द्र, संजय शामिल थे।