झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में राजपूत समाज के लोग गुरुवार को लामबंद हुए और नागौर सांसद के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन दिया। सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा राजपूत समाज के भामाशाह मेघराज सिंह रॉयल पर टिप्पणी करने पर समाज में आक्रोश व्याप्त है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में समाज के लोगों ने बताया कि हनुमान बेनीवाल एक जनप्रतिनिधि होने के नाते किसी पर अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर अपने पद की गरिमा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। मेघराज सिंह राजपूत समाज के ही नहीं बल्कि सभी समाजों के गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। सर्व समाज के हर सुख दुख में साथ देने वाले व्यक्ति को खनन माफिया के नाम दिया जाना सांसद बेनीवाल की अशोभनीय भाषा को दर्शाता है, जिससे राजपूत समाज को गहरा आघात लगा है।
उन्होंने बताया कि यदि सांसद इस प्रकार की शब्दों का प्रयोग कर दो समाजों को आपस में लड़ाने का का कर रहे हैं। प्रदेश में दोनों समाज आपसी भाईचारे की भावना से अपने अपने कार्य में लगे हुए हैं, लेकिन कुछ असामाजिक लोग दोनों समाजों के बीच दुश्मनी का जहर फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। सांसद बेनीवाल ने टिप्पणी का राजपूत समाज निंदा करते हुए सांसद को अपने शब्द वापस लेने तथा सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।
उन्होंने जल्द ही सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से कोई महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाने पर बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले में दखल कर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
इस मौके पर मोहन सिंह, महिपाल सिंह निर्वाण, राजेंद्र सिंह हरड़िया, पूर्व सरपंच वीर सिंह, प्रभू सिंह तंवर, अशोक सिंह राघव, देशराज सिंह, नरेंद्र सिंह, अजय सिंह, राजपाल सिंह, जगमाल सिंह, हरेंद्र सिंह, भागीरथ, एडवोकेट पाबूदान सिंह, हवा सिंह, भवानी सिंह, नरेश सिंह, जगत सिंह, ओमप्रकाश सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।