झुंझुनूं-खेतड़ी(मेहाड़ा) : मारपीट कर जान से मारने का प्रयास:दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो बदमाश फरार

झुंझुनूं-खेतड़ी(मेहाड़ा) : मेहाड़ा पुलिस ने चार दिन पूर्व डाडा फतेहपुरा में हुए मारपीट कर जानलेवा हमले में कार्रवाई करते हुए देर रात को दो जनों को गिरफ्तार किया है। वहीं, मामले में फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि डाडा फतेहपुरा निवासी सुमित सिंह ने रिपोर्ट दी कि 18 जून को वह अपने प्लॉट पर काम कर रहा था। इस दौरान गांव के एक लड़के ने आकर बताया कि उसके पिता बजरंग सिंह व माता को कुछ लोग गांव के चौराहे के पर बने शिव मंदिर के पास मारपीट कर रहे हैं। जब मौके पर पहुंचा तो रणजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, अंकित सिंह, मीना देवी, मुन्नी देवी एक राय होकर लाठी-डंडों व सरियों से उनके साथ मारपीट कर रहे थे। जब वह बीच-बचाव करने पहुंचा तो उन लोगों ने उस पर भी हमला कर दिया। इस दौरान हमले में बजरंग सिंह घायल हो गया। जब उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया तो उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

थाने में मामला दर्ज होने के बाद एसपी श्याम सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वारदात के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस की ओर से एएसआई होशियार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने डाडा फतेहपुरा में दबिश देकर आरोपी नरेंद्र सिंह, अंकित सिंह पुत्र रणजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस वारदात में शामिल रविंद्र सिंह व रणजीत सिंह की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

थानाधिकारी ने बताया कि प्रथम पूछताछ में जमीनी विवाद को लेकर वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा तथा अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget