झुंझुनू : आप का श्रीगंगानगर से चुनावी शंखनाद:केजरीवाल बोले, ‘अच्छी शिक्षा चाहिए तो आम आदमी पार्टी को वोट दो’

झुंझुनू : झुंझुनू जिला अध्यक्ष शुभकरण महला ने बताया कि गंगानगर के रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में राजस्थान में आने वाले 2023 के विधानसभा के चुनाव का 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का शंख आनंद किया। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने गहलोत सरकार और भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहां की इन लोगों ने जब से देश आजाद हुआ है तब से प्रदेश की जनता को लूटा है इन लोगों को ना तो काम करना आता है और ना यह काम करना चाहते है तथा यह लोग अनपढ़ है इनकी डिग्रियां फर्जी हैं उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो 300 यूनिट बिजली फ्री होगी, हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक होगी इंश्योरेंस नाम की कोई चिड़िया नहीं होगी, जो बीमार हो गया उसकी छोटी बीमारी हो या बड़ी बीमारी हो उसका हर तरह से फ्री इलाज किया जाएगा, प्रदेश के बच्चों को वर्ल्ड क्लास की शिक्षा दी जाएगी, इन लोगों को यह नहीं करना आता ।

अरविंद केजरीवाल ने कहा की। मैं पढ़ा लिखा हूं, कट्टर ईमानदार हूं, इंजीनियर हूं, आईआरएस हूं।मेरे पास प्लान है । मैं देश को 10 साल में दुनिया का नंबर वन देश बना सकता हूं।

10 साल के अंदर देश की गरीबी दूर कर सकता हूं। यह क्या खाक आम जनता का भला कर पाएंगे । इन से एक पेपर लिक तो नहीं रोका जा सकता। दिल्ली में 8 साल में एक भी पेपर लिक नहीं हुआ। पंजाब में एक भी पेपर लिख नहीं हुआ । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने संबोधन में कहा कि जल्दी ही राजस्थान को साफ पानी मिलेगा बुद्धि वाली नहर के लिए 600 करोड़ रुपए का सैंक्शन कर दिया गया है और काम चालू हो गया है कांग्रेस, बीजेपी और अकाली यह चाहते ही नहीं थे की आम जनता को सुविधा मिले । अगले कुछ दिनों में भी आपकी यह समस्या समाप्त हो जाएगी और कहा कि गंगानगर में आम आदमी पार्टी की रैली को फेल करने के लिए गहलोत ने गंगानगर जिले मैं चारों तरफ अपने पोस्टर लगा दिए तथा कुछ लोगों को काले झंडे लेकर भेजा, लेकिन यह काले झंडे तो आम आदमी पार्टी के लिए घी का काम करते हैं।

झुंझुनू जिले से संयुक्त सचिव विजेंद्र सिंह डोटासरा, लोकसभा अध्यक्ष राजेंद्र मावर, जिला अध्यक्ष शुभकरण सिंह महला जिला सचिव प्रवीण कृष्णिया, ट्रेड विंग अध्यक्ष इंजीनियर इब्राहिम खान पठान ओबीसी विंग अध्यक्ष शंभू दयाल योगी, माइनॉरिटी विंग अध्यक्ष आजम खान राठौड़, यूथ जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।

मोहम्मद यूनुस रंगरेज, मीडिया प्रभारी झुंझुनू

Web sitesi için Hava Tahmini widget