जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आगामी 3 सितंबर को जयपुर में आयोजित ब्राह्मण महासंघगम को लेकर राजस्थान प्रदेश जनसंपर्क यात्रा के अंतर्गत सर्व ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने अपने झुंझुनू प्रवास के दौरान स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आगामी 3 सितंबर को जयपुर रामलीला मैदान में ब्राह्मण महासंगम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के प्रत्येक बूथ से 10 ब्राह्मणों को आमंत्रित किया गया है। इस महासंगम में प्रदेश के कुल 51 हजार बूथों पर समाज बंधुओं से संपर्क किया जा रहा है, जिसके लिए राजस्थान की 200 विधानसभा में प्रभारी नियुक्त किए जा रहे हैं।
मिश्रा ने बताया कि पहली बार प्रदेश की 200 विधानसभाओं से समाज बंधुओं को जयपुर ब्राह्मण महासंघ में भाग लेने के लिए बुलाया जा रहा है , जिसमें समाज हित में जो भी निर्णय इस महासंगम में लिए जाएंगे उन्हें समाज के हर तबके तक पहुंचाया जाएगा। मिश्रा ने बताया कि इस महासंगम में ब्राह्मण अस्मिता को मजबूत करने, समाज को एकजुट करने के साथ ही राजनीतिक एवं सामाजिक रूप से समाज की ताकत को बढ़ाना एकमात्र उद्देश्य होगा। उन्होंने बताया कि इस महासंगम का मुख्य एजेंडा 14 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग, भगवान परशुराम विश्वविद्यालय की स्थापना, भगवान परशुराम की 111 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना, प्रत्येक जिले में गुरुकुल की स्थापना, ईडब्ल्यूएस आरक्षण में हो रही विसंगतियों को दूर करना, ब्राह्मण आरक्षण आंदोलन के समय लगाए गए मुकदमों को वापस लेना, ब्राह्मण बालिकाओं के लिए छात्रावास की स्थापना सहित अन्य प्रस्ताव लिए जाएंगे। महासभा ने समाज को एकजुट करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम हाथ में ले रखे हैं, जिसमें सामूहिक विवाह, सामूहिक उपनयन संस्कार, ज्योतिष कर्मकांड शिविर, छात्रवृत्ति देने सहित अनेकों कार्यक्रम महासभा द्वारा किए जा रहे हैं, जिन्हें प्रत्येक गांव तहसील तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही संपूर्ण प्रदेश में ब्राह्मणों का राजनीतिक प्रतिनिधित्व बढे, ईडब्ल्यूएस आरक्षण में राजनीतिक आरक्षण भी हो इन विषयों को भी इसमें लिया गया है। सर्व ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने बताया कि महासभा ने एक लंबी लड़ाई ईडब्ल्यूएस आरक्षण के लिए लड़ी थी।
उस समय भी महासभा ने लाखों ब्राह्मणों को एकत्रित कर आरक्षण रैलियां आयोजित की थी और सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने उस समय महासभा के मंच पर आकर समर्थन दिया था। अब 3 सितंबर के लिए भी महासभा ने लक्ष्य लिया है, कि इस बार विधानसभा चुनाव में समाज का प्रतिनिधित्व बढ़े और समाज एकजुट होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस संदर्भ में आने वाले 3 माह तक झुंझुनू जिले के प्रत्येक गांव ढाणी में जाकर छोटे बड़े सम्मेलन आयोजित कर ब्राह्मण समाज को एकजुट कर महासंगम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के बाद ब्राह्मण महासंगम के पोष्टर का विमोचन भी किया गया। जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा का झुंझुनू आगमन पर सर्किट हाउस में ब्राह्मण समाज द्वारा साफा, दुपट्टा, माला पहनाकर तथा शाल व यज्ञोपवित भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस मौके पर नवलगढ़ विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार डॉक्टर राजकुमार शर्मा ने भी सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित महासंगम को समाज के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन बताते हुए सुरेश मिश्रा का दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर ब्राह्मण महासंगम के लिए पवन पुजारी को झुंझुनू जिले का प्रभारी तथा ललित जोशी व मनोहर लाल खाजपुरिया को सह प्रभारी नियुक्त किया गया। इनके नेतृत्व में महासंगम को लेकर जिले भर में गांव गांव, ढाणी ढाणी तक ब्राह्मणों को आमंत्रित करने के लिए जनसंपर्क किया जाएगा। इस मौके पर समाज के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमियां, पवन देरवाला, सुशील पलंगिया, सर्व ब्राह्मण महासभा के जिला उपाध्यक्ष राकेश शहल, मंत्री ललित जोशी, पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, एडवोकेट कमल शर्मा, शिक्षाविद कमलकांत जोशी, रामगोपाल शर्मा बीएमएस, सप्त ऋषि महामंडल जिलाध्यक्ष हरी किशन शुक्ला, अनिल जोशी, चंद्र प्रकाश जोशी, लीलाधर पुरोहित, विवेक बावलिया, विनय शर्मा, ममता शर्मा, सुशील शर्मा, श्रीराम शर्मा दोरासर, विकास पुरोहित, सौरभ जोशी, ज्योति प्रकाश शर्मा, दिवाकर शर्मा, भास्कर शर्मा सहित बड़ी संख्या में विप्र जन उपस्थित रहे।