झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के दक्ष प्रजापति छात्रावास में सोमवार को प्रगतिशील प्रजापति समाज की बैठक का आयोजन किया गया। प्रजापति समाज अध्यक्ष गजेंद्र जलन्द्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सामाजिक मुद्दों पर चर्चा कर समाज को शिक्षित करने का आह्वान किया गया।
प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना जरूरी- अध्यक्ष
प्रजापति समाज अध्यक्ष गजेंद्र जलन्द्रा ने कहा कि किसी भी समाज को विकास की राह पर ले जाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना जरूरी है। युवाओं को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने व समाज के विकास में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज को विकास की गति ले जाने में समाज के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। समाज को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए।
आज के समय में युवा नशे की लत का शिकार हो रहे हैं जो समाज के लिए बहुत ही गलत है। ऐसे में युवाओं को संस्कारित बनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए तथा समाज के प्रतिभावान युवाओं को प्रोत्साहित भी करना चाहिए। बैठक में सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए समाज से कुरीतियों को दूर करने व समाज को संगठित करने पर जोर दिया। आने वाले समय में संगठित रहकर कार्य करने से ही सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा उसका परिणाम भी बेहतर होगा। समाज के विकास में भामाशाह लोगों को आगे आकर सहयोग करना चाहिए तथा अन्य लोगों को भी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
समस्याओं के समाधान करने का दिया आश्वासन
इसके अलावा समाज के गरीब लोगों को भी आर्थिक व अन्य रूप से सहयोग करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। इंद्रपाल वर्मा ने छात्रावास में रहने वाले बच्चों के बारे में जानकारी देते दी गई। समाज के लोगों ने छात्रावास में रहने वाले बच्चों के सामने आने वाली समस्याओं का तुरंत समाधान करने का आश्वासन दिया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर रामावतार वर्मा, बाबूलाल जलन्द्रा, भाताराम जलन्द्रा, महेश कुमार, दिनेश कुमावत, गोपाल कुमावत, परमानंद जलन्द्रा, महेंद्र कुमावत, मूलचंद कुमावत, टिंकू कुमावत, ओमप्रकाश कुमावत, गजानंद नंगली, धनाराम कुमावत, देवेंद्र,तुषाल,नीरज सहित अनेक लोग मौजूद थे।