झुंझुनूं : विकास शर्मा को नीट परीक्षा में 720 में से 695 अंक प्राप्त कर ऑल इण्डिया रैंक 492वीं व सामान्य वर्ग में 334वीं रैंक प्राप्त करने पर एसीआई प्रांगण में अभिनन्दन किया गया।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : विकास शर्मा को नीट परीक्षा में 720 में से 695 अंक प्राप्त कर ऑल इण्डिया रैंक 492वीं व सामान्य वर्ग में 334वीं रैंक प्राप्त करने पर एसीआई प्रांगण में अभिनन्दन किया गया। उपस्थित सभी विप्रजनों नें हृदय की अनन्त गहराईयों से समाज को गौरवान्वित करने वाले बहुआयामी प्रतिभा के धनी अनन्य को समाज के प्रतिक चिह्न (परशुराम छाया चित्र) माल्यापर्ण, साफा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर किया। साथ ही अनन्य के दादाजी शिक्षाविद् विद्याधर शर्मा एवं पिता विकास शर्मा का भी माल्यापर्ण द्वारा अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर शिवचरण पुरोहित ने आपसी सामंजस्य एवं स्वार्थ रहित त्याग एवं सेवा भाव को अपनाने का आह्वान किया वहीं पूर्व उपसभापति नगर परिष्द पवन पूजारी ने समाज को गौरवान्वित करने वाली प्रतिभाओं को घर-घर जाकर सम्मानित करने की बात कही ताकि समाज की प्रतिभाएं प्रोत्साहित हो सके। एर्सीआइ निदेशक मनोज शर्मा ने सभी विप्रजनों का आभार व्यक्त किया एवं शैक्षणिक क्षेत्र में निरन्तर बेहतर करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

इस अवसर पर समाज के महेश बसावतिया, बालमुकुन्द, रामचन्द्र पाटोदा, ललित जोशी, गोपी पारिक, विनोद शर्मा (प्रधानाचार्य), शशिकान्त शर्मा, विनोद शर्मा, प्रमोद चोटिया, मनोहर शर्मा, शशिकान्त खाजपूरिया, लिलाधर पुरोहित सहित विप्र समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्य क्रम का संचालन जयप्रकाश शर्मा ने किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget