जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-बगड़ : भाजपा नेता कमल कांत शर्मा एवं राकेश शर्मा के नेतृत्व में विद्युत अधीक्षण अभियंता से मिले बगड़ कस्बे वासी
झुंझुनू। बगड़ कस्बे के वार्ड नंबर 3 मैं पिछले कई वर्षों से चल रही बिजली की समस्या का शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता विद्युत निगम ने समाधान के आदेश किए। बगड़ कस्बे के वार्ड नंबर 3 निवासी जो कि पिछले तीन-चार वर्षो से डिम बिजली के शिकार रहे हैं जिससे भीषण गर्मी में पंखा कूलर इत्यादि उपकरण चलना तो दूर बल्ब भी दीपक से कम रोशनी देता रहा है, जिसको लेकर वार्ड वासियों ने बार-बार बगड़ विद्युत निगम के सहायक अभियंता को शिकायत कर ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाकर नया ट्रांसफार्मर लगाने की गुहार लगाई लेकिन उसका स्थाई समाधान नहीं हुआ। इस समस्या को लेकर भाजपा नेता कमल कांत शर्मा एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में वार्ड निवासी अजमेर विद्युत निगम अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार से मिले। अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार ने वार्ड वासियों की समस्या सुनकर तुरंत प्रभाव से ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाकर नया ट्रांसफार्मर लगाने के आदेश जारी कर दिए।
इस मौके पर प्रमोद कुमार बरबड, प्यारेलाल बरबड, राजकुमार बर्बड, नंदलाल चंदेलिया, शीशपाल मिस्त्री, विकास, अमित कुमार, वीरेंद्र, नीरज, प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।