झुंझुनूं : डॉ सुमन कुलहरी गढ़वाल द्वारा रेसलिंग में स्वर्ण पदक विजेता बेटियों का किया गया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : डॉ सुमन कुलहरी गढ़वाल द्वारा रेसलिंग में स्वर्ण पदक विजेता बेटियों का किया गया सम्मान, स्वर्ण पदक विजेता एवं कांस्य पदक विजेता कोलसिया की तीन बेटियों का हुआ सम्मान। डॉ सुमन कुलहरी गढ़वाल ने शुभकामनाएं दी और कहा झुंझुनूं जिले का नाम रोशन करने वाली बेटियों को हर प्रकार की सहायता दी जाएगी| हमारा आशीर्वाद आपके साथ है, इन प्रतियोगिताओं में आपके माता-पिता समाज एवं आपके गुरुद्वारा आपको जो प्रेरणा मिली आप सभी शुभकामना के भागीदार है| जिनको आपने निराश नहीं किया। हमें खुद को गर्व महसूस हो रहा है कि हमारी बच्चियां दिन प्रतिदिन सफलता की स्वर्णिम सीढ़ियां चढ़ती जाए। जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के शेर ए कश्मीर स्टेडियम में 22 से 26 मई तक 25 वी राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप के आयोजन में झुंझुनू जिले की बेटियों ने फिर से अपना दबदबा कायम रखा| राजस्थान आर्म रेसलिंग संघ के चैंपियनशिप में अलग अलग भार वर्ग के आधार पर जूनियर बालिका वर्ग में गांव कोलसिया की सपना दूत पुत्री जय लाल दूत ने एक स्वर्ण पदक जीता दूसरी कोमल दूत पुत्री रवि दूत व तीसरी बालिका साक्षी दूत दोनों ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया टीम मैनेजर के रूप में आसिफ खिलजी खिलाड़ियों दल के साथ रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget